none

चुनावी अखाड़े मैं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू अखिलेश ने योगी के लिए कहा l

none

चुनावी अखाड़े में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू अखिलेश ने योगी के लिए कहा।

 आजम पर कार्रवाई के बाद बोले अखिलेश, कहा- मैं मुख्यमंत्री था तो मेरे पास भी आई थी योगी की फाइल 
 अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह खुद मुख्यमंत्री थे तो उनके पास भी योगी आदित्यनाथ की फाइल आई थी। अखिलेश ने आरोप लगाया कि यूपी में अफसरों का ट्रांसफर कराने से पहले पैसे लिए जा रहे हैं।  
अखिलेश यादव ने सीएम योगी की सरकार पर साधा निशाना
कहा- सीएम रहते मेरे पास भी आई थी योगी आदित्यनाथ की फाइल
अखिलेश ने लगाया आजम खान के खिलाफ बदले की कार्रवाई करने का आरोप ।
ब्राह्मण वोटों की सियासत- अखिलेश यादव का यूपी चुनाव से पहले बड़ा बयान 
लखनऊ में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हाल की सरकार ने हमें भी अपने जैसा बना दिया है। अब व्यवस्था है कि डीएम और एसपी को लगा दो और उनसे जो मन कराओ। अफसर भी बीजेपी का काम कर रहें हैं। क्या ऐसे अफसरों को ये सीख मिली है कि वो सरकार की गुलामी करें।
अखिलेश यादव बोले कि जब एसपी की सरकार थी, तब उनके पास भी योगी आदित्यनाथ के उस केस की फाइल आई थी जिसे योगी ने सीएम बनने के बाद वापस करा लिया। हमने ऐसा कोई काम नहीं किया।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में ट्रांसफर पोस्टिंग के पैसे लिए जा रहे हैं। अफसरों को कहा जाता है कि अगर वो आजम खान को फंसाते हैं तो उन्हें अच्छी पोस्टिंग दी जाएगी।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जो लोग ये बात कहते हैं कि सीएम सुबह 4 बजे उठ जाते हैं और रात को 11 बजे तक काम करते हैं वो ये भी बताएं कि वो इतने समय में करते क्या हैं ।

Follow Us On You Tube