none

बीएसएफ के स्थापना दिवस पर भारत-पाक सीमा पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

none

बीएसएफ के स्थापना दिवस पर भारत-पाक सीमा पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
फाजिल्का: सीमा सुरक्षा बल की 57वीं वर्षगाठ पर फाजिल्का की भारत-पाक सीमा के सादकी बार्डर पर देश भक्ति पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसे सीमा पार पाकिस्तानियों ने भी देखा। जानकारी देते समारेाह के आयोजक लीलाधर शर्मा ने बताया कि पंजाब के नूर महल से आए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी धीरानंद, साधवी दविंद्र भारती, साधवी अंबालिका भारती व अन्यों ने बीएसएफ अधिकारियों व जवानों का मुंठ मिठा करवाकर बीएसएफ स्थापना दिवस पर बधाई दी व मंगल कामना की। साध्वी बहनों ने देश भक्ति पर गीत गाए। स्कूल के बच्चों के देश भक्ति के गीतों व शहीद भगत सिंह यूथ क्लब पक्का चिश्ती के कलाकारों ने जब भांगड़ा डाला तो रिट्रीट सैरेमणी देखने आए दर्शकों की तालियों से आकाश गूंजमय हो गया। देश भक्ति पर आधारित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व अन्य संग बीएसएफ अधिकारियों व जवानों का डांस व देश भक्ति देखकर दूर बैठे पाकिस्तानी ने भी दांतों तले उंगलियां दबा ली। गांव पक्का चिश्ती के वस्सन सिंह, एडवोकेट भरत नागपाल, दीनानाथ सचदेवा, सुनील नागपाल, नरैन सिंह, जसप्रीत सिंह, बलजिंद्र सिंह, मंगत सिंह ने भी समारोह में भाग लिया। 
----------------------------------
आईजी बीएसएफ मधुसुदन होंगे प्रेजीडेंट मैडल से सम्मानित
फाजिल्का: फाजिल्का सैक्टर में डीआईजी पद पर रहकर सराहनीय सेवाएं देने के बाद आईजी के तौर पर कार्यरत मधु सूदन को प्रैजीडेंट मैडल के लिए चयन होने पर फाजिल्का क्षेत्र की धार्मिक, समाजिक संस्थाओं ने खुशी प्रगट की है। जानकारी देते बार्डर एेरिया विकास फ्रंट के प्रधान एवं बीएसएफ पुराने सहयोगी लीलाधर शर्मा ने बताया कि बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र खड़का कैंप में तैनात आईजी मधु सूदन शर्मा का नाम देश के उन पांच बीएसएफ आईजी में चुना है, जिन्हें देश के गृह मंत्री अमित शाह 5 दिसंबर की जैसलमेर में होने वाले कार्यक्रम में सम्मान प्रदान करेंगे। सरहद सोशल वेलफेयर सोसायटी के प्रधान राकेश नागपाल, शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के पदाधिकारियों व क्षेत्र की अन्य संस्थाओं ने मधु सूदन शर्मा को शुभकामनाएं दी हैं।

Follow Us On You Tube