भोपाल

किसानों को सहकारी समितियों व निजी दुकानों से बांटा गया डीएपी खाद

भोपाल

किसानों को सहकारी समितियों व निजी दुकानों से बांटा गया डीएपी खाद

दिनेश जैन की रपट अशोकनगर से

अशोकनगर-डीएपी खाद जिले को मिलने के बाद षनिवार को किसानों को सहकारी समितियों व निजी दुकानों से खाद का विरतण किया गया। इस दौरान किसान सुबह से लाइन में लग गये।
जिला प्रषासन ने डीएपी खाद जिले की सभी सोसायटी व नगर की चार दुकानों पर भेजा। कृषि विभाग के एसएडीओ मुकेष रघुवंषी ने बताया कि जिले को 2 हजार 739 मैट्रिक टन डीएपी खाद प्राप्त हुआ है। जिसे जिले के किसानों को सभी शासकीय सेवा सहकारी समितियों के माध्यम वितरण किया जा रहा है। वहीं उप संचालक कृषि विभाग एसके माहोर ने बताया कि कृषक भाई डीएपी खाद संबंधित क्षेत्र के नजदीकी सेवा सहकारी समिति से प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले के ड्यू और ओवर ड्यू कृषक भी संबंधित समिति से डीएपी खाद ले सकते हैं। उन्हों्ने कृषकों से अपील करते हुए कहा कि कृषक बंधु अनावष्यक खाद के लिए परेशान न हों। समितियों के माध्यम से आसानी से खाद प्राप्त कर सकते हैं।

Follow Us On You Tube