none

बच्चों के साथ खुशियां बांट; मनाया बाल दिवस

none

बच्चों के साथ खुशियां बांट; मनाया बाल दिवस

चिल्ड्रंस डे सेलिब्रेशन का आयोजन कर, आदिवासी बच्चों को दिए उपहार

आरती जैन
अशोकनगर

नवकार सेवा संस्थान के तत्वाधान में मंगलवार को आदिवासी बस्ती में चिल्ड्रंस डे सेलिब्रेट किया गया। इस आयोजन के माध्यम से नवकार सेवा संस्थान की अशोक नगर इकाई की महिला सदस्यों के द्वारा बच्चों की खुशियों को बढ़ाने के लिए कपड़े , चप्पल, चॉकलेट एवं शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें आगे ले जाने के लिए कॉपी, किताबें, पेन वितरित किए। नवकार सेवा संस्थान के द्वारा प्रतिमाह इस तरह के छोटे-छोटे कार्यक्रमों का आयोजन कर सेवा कार्य विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष संगीता सुराणा एवं संस्था की  महिला सदस्यों ने साथ में मिलकर सभी बच्चों को गिफ्ट बांटते हुए बाल दिवस बच्चों के बीच जाकर मनाया। कार्यक्रम में  श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष अजयराज भंडारी ने भी योगदान दिया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष संगीता सुराणा,सुमन लुक्कड़,मंजू  भंडारी ,सुनीता  कोचेटा ,नीतू सुराणा, सीमा सुराणा,ऋतु आवड़, रुचिता कोठारी, दीपिका जैन , शिल्पा कोचेटा, आंकिता कोचेटा एवं दैनिक मणिधारी टाइम्स की अशोकनगर जिले की ब्यूरो चीफ आरती जैन शामिल रहीं। जैनम क्लॉथ मर्चेंट राजीव जी जैन द्वारा बच्चों के लिए नए कपड़ों की व्यवस्था की गई, एवं बाल वीरमणि मंडल की अध्यक्ष आर्तिका सुराणा  ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।

Follow Us On You Tube