उत्तर प्रदेश

दलबदल राजनीति का अहम हिस्सा, बसपा अपनी मूल संकल्पना और सिद्धांतों से भटकी, संविधान और राष्ट्र की रक्षा के संकल्प को कांग्रेस में आए, निकाय चुनाव मे दिखाएगी कांग्रेस अपना दमखम : बृजलाल खाबरी

उत्तर प्रदेश

एटा (अजय चौहान): खबर जनपद एटा की कोतवाली जसरथपुर क्षेत्र से है जहाँ एक सिरफिरे आशिक़ ने पिता और पुत्री को मौत के घाट उतार दिया था वहीं उसके हमले मैं घायल पुत्री की माँ आगरा मेडिकल कॉलेज मैं जिंदगी और मौत के बीवः संघर्ष कर रही है, घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं जिले का पुलिस प्रशासन घटना की हर एंगिल से जाँच मैं जुटा हुआ है, इस घटना के बाद मामले को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अब पीड़ितों के परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने के नाम पर जमकर राजनीति मे जुट गई है, इसी क्रम मे कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की अगुवाई मैं कांग्रेस पार्टी का डेलिगेशन पीड़ित परिवार से मिलने नगला वलु मिलने गया, घटना की जानकारी लेने के बाद सरकार से न्याय दिलाने और पीड़ित परिवार की सभी मांगों को मानने के लिए कहा, अलीगंज नगर स्थित विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सुभाष वर्मा के आवास पर आए प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत की, उन्होंने बताया कि कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है उसी से बसपा, सपा, भाजपा व अन्य दलों मैं दलगत नीतियों के चलते समय समय पर राजनेता अन्य दलों मैं चले गए, वर्ष 2016 मैं उन्होंने बसपा को छोड़ कांग्रेस मैं निष्ठा जताई, दलबदल राजनीति का ही एक खेल है, विचारों और सिद्धांतों के चलते विभिन्न पार्टियों से राजनेता अब कांग्रेस के नेतृत्व पर भरोसा कर रहे हैं, राष्ट्र और संविधान की रक्षा के लिए आज कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र विकल्प बचा है, आर एस एस देश को दो भागों मैं बांटना चाहती है, भाजपा धर्म के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर मूल मुद्दे से भटकाकर राजनीति कर रही है, महंगाई, वेरोजगारी और विकास के मुद्दे काफी पीछे छोड़ दिये गए हैं। आज लोगों को बसपा में प्यार की जगह दुत्कार मिल रहा है इसी कारण नकुल दुबे, नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे बसपा के प्रमुख नेताओं ने भी कांग्रेस मैं विश्वास जताया है। प्रदेश मे निकाय चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और परिणाम भी अच्छे आएंगे, आपको बतादे कि जल्द ही प्रदेश मे कांग्रेस के विखरे हुए जनाधार को वापस लाने के लिए उत्तरप्रदेश मैं 6 नए प्रांत अध्यक्ष बनाए हैं जिनमें  मुस्लिम, दलित और  भूमिहार जातियों के अपने पुराने वोटबैंक पर फिर से विश्वास बढ़ाने को जातिगत आधार पर अध्यक्ष बनाए गए हैं, एटा के नगला वलु मैं  दोहरे हत्याकांड को लेकर कांग्रेस डेलिगेशन के साथ आये हरदोई के कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुभाष पाल ने पूरे प्रदेश के पाल समाज से एकजुट होकर पीड़ित परिवार की मदद करने को कहा , जबतक न्याय नही मिलता है पीड़ितों की मांगों को सरकार नही मानती है तबतक कांग्रेस के नेतृत्व के साथ न्याय की लड़ाई जारी रखने की बात कही है।

Follow Us On You Tube