राजनीति

बसपा में आकाश आनन्द की बढ़ी जिम्मेदारी, बनाए गये एकमात्र राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर

राजनीति

लखनऊ: विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बहुजन समाज पार्टी में फेरबदल शुरु हो गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बहुजन समाज पार्टी में आकाश आनंद राष्ट्रीय स्तर का कोऑर्डिनेटर  नियुक्त किया है। पहले बसपा में राष्ट्रीय स्तर के दो कोऑर्डिनेटर हुआ करते थे, लेकिन अब आकाश आनंद ही राष्ट्रीय स्तर के कोऑर्डिनेटर रहेंगे। बहुजन समाज पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव की संख्या 5 से बढ़ाकर 6 कर दी गयी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रीय कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक में यह फैसला लिया है। आकाश राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं पर नजर रखेंगे और बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर काम करेंगे।
बसपा ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एवं महाराष्ट्र जोन बनाए हैं। माना जा रहा है कि बैठक में यूपी के अलावा अन्य राज्यों के चुनाव को लेकर मायावती ने सभी से रिपोर्ट ली है और उसी आधार पर आगे की रणनीति तय की जा रही है।

Follow Us On You Tube