none

अमित शाह से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले , उत्तर प्रदेश चुनाव में मांगीं रिपब्लिकन पार्टी के लिए 10 सीटें

none

अमित शाह से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले , उत्तर प्रदेश चुनाव में मांगीं रिपब्लिकन पार्टी के लिए 10 सीटें
 
भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं लवली खनूजा की रपट,
 रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (अठावले ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए आठ से दस सीटें मांगी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी का जनाधार पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ा है। ऐसे में प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले गठबंधन में उसे सम्मिलित होने का अवसर मिलना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री अठावले ने पिछले दिनों  पत्रकारों से चर्चा में यह जानकारी दी। साथ ही बताया कि गृह मंत्री शाह से उनकी यह मुलाकात संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश के चुनावों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई। अठावले के मुताबिक गृह मंत्री के साथ चर्चा में उन्होंने समाज सुधारक व लेखक ज्योतिबा फुले और अन्नाभाऊ साठे के उल्लेखनीय कार्यो को देखते हुए दोनों को ही मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की।
गौरतलब है कि अठावले की पार्टी पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूती देने के लिए एक बड़ा अभियान छेड़े हुए है। इसके तहत इस महीने प्रदेश के सभी मंडलों में सभाएं की गई है। साथ ही पार्टी की एक बड़ी रैली इस महीने लखनऊ में प्रस्तावित है।
हाल ही में अठावले बनारस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विभागीय अफसरों से बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बाबा साहब अंबेडकर की असली पार्टी आरपीआइ ही है। साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बसपा को सिर्फ चुनाव लड़ने में रूचि है। वह दलित समाज को बरगला रही है।

Follow Us On You Tube