जबलपुर

वीरांगना झलकारी बाई जयंती पर वाहन रैली निकाली गई

जबलपुर

वीरांगना झलकारी बाई जयंती पर वाहन रैली निकाली गई


गाडरवारा । 22 नवंबर तो वीरांगना झलकारी बाई के जन्म जयंती के रूप में कोरी युवा मंडल गाडरवारा द्वारा बड़ी संख्या में वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें कोरी समाज के अनेक युवाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई ब्रजधाम भवन निरंजन वार्ड में इस यात्रा का समापन किया व इस समापन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे  श्रीमती साधना स्थापक(पूर्व विधायक), पीयूष जैन (भाजपा मंडल अध्यक्ष), सुनील ठाकुर एवं युवाओं के मार्गदर्शक श्री हरीश कोरी 
व इस अवसर पर पूर्व विधायक साधना स्थापक ने कहा 18 सो 57 की क्रांति में झलकारी बाई ने एक अभूतपूर्व योगदान दिया व संघर्षशील भूमिका का निर्वहन किया जिससे कि इतिहास में उनका नाम अमर हुआ हैं उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और कुछ ऐसे कार्य करना चाहिए जिससे हमारे क्षेत्र गाडरवारा का नाम भी इतिहास में स्वर्णिम हो जाए
 श्री हरीश कोरी ने कहा हम सामाजिक लोगों की प्रेरणा व बलिदान की मूर्ति वीरांगना झलकारी बाई की एक प्रतिमा शहर में स्थापित की जाए इसके लिए जल्द ही हम विधायक व शासन प्रशासन से मांग करेंगे एवं कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों और सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया
 इस अवसर पर प्रेम कोरी ,बबलू कोरी, रामकृष्ण राठौर ,महेंद्र कोरी,चंचल कोरी(मोनू) हरीश कोरी, जितेंद्र कोरी प्रेम कोरी व अनेक सामाजिक बन्धु व पं.कमलेश महाराज उपस्थित रहे

Follow Us On You Tube