उत्तर प्रदेश

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट... ड्रोन से हो रही निगरानी

उत्तर प्रदेश

कासगंज : दो बार साम्प्रदायिक दंगों की आग मैं झुलसे जनपद कासगंज में घटना की पुनरावृत्ति फिर न हो पाए इसके लिए स्वयं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कानून व्यवस्था की कमान अपने हाथों मैं ले ली है। कल् होने वाली जुमे की नमाज़ पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर उन्होंने सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील की है। संवेदनशील क्षेत्र में डीएम-एसपी ने पुलिस बल के साथ पैदल  मार्च कर हालात की जानकारी ली है।
माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जा रही है। सभी धर्म गुरुओं से लगातार संवाद स्थापित किया गया है। सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी थाना क्षेत्रों मे अवस्थित मस्जिदों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नमाज़ के दौरान अधीनस्थ कर्मचारियों से लगातार संपर्क मैं रहने को कहा है। कासगंज, सहावर, अमांपुर, गंजडुंडवारा के नमाज़ियों पर खास नज़र रखने को ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

Follow Us On You Tube