none

राधा के कारण डिम्पल कपाड़िया रातों-रात स्टार बनी और चमक गई किस्मत

none

राधा के कारण डिम्पल कपाड़िया रातों-रात स्टार बनी और चमक गई किस्मत 

भोपाल से संपादित रजनी खेतान एवं प्रियंका गौर की रपट ,
48 साल पहले ठुकरा दी थी राज कपूर की फिल्म, रेखा की बहन के फैसले ने डिंपल कपाड़िया की चमका दी थी किस्मत
रेखा के पिता जेमिनी गणेशन ने तीन शादियां की थीं। रेखा की मां पुष्पावल्ली थीं। पुष्पावल्ली और जेमिनी गणेशन की एक बेटी और थीं जिनका नाम है राधा।
 रेखा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। रेखा का नाम बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार है। रेखा अभिनेत्री होने के साथ ही राज्यसभा की सांसद भी रही हैं। रेखा की एक बहन हैं राधा उस्मान सईद। राधा के एक फैसले ने डिंपल कपाड़िया को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। 
रेखा के पिता जेमिनी गणेशन ने तीन शादियां की थीं। रेखा की मां पुष्पावल्ली थीं। पुष्पावल्ली और जेमिनी गणेशन की एक बेटी और थीं जिनका नाम है राधा।
राधा 1981 में अपने बचपन के दोस्त उस्मान सईद संग शादी करके अमेरिका में सेटल हो गई थीं। वह अब भी वहीं रहती हैं। हालांकि परिवार से मिलने वह भारत आती रहती हैं।
राधा अपने जमाने की सफल मॉडल हुआ करती हैं। उन्होंने कई बड़ी मैजीन्स के लिए मॉडलिंग की है। राधा ने कुछ तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
48 साल पहले आई फिल्म बॉबी के लिए राज कपूर ने राधा को साइन करने का मन बनाया था। वह फिल्म का ऑफर लेकर राधा के पास पहुंचे थे। हालांकि तब राधा फिल्मों में एक्टिंग करने के प्रति बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं थीं।
राधा ने राज कपूर को साफ मना कर दिया कि वह उनकी फिल्म नहीं करेंगी क्योंकि उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है।
राधा के मना करने के बाद ही ये फिल्म डिंपल कपाड़िया को ऑफर हुई।
ये तो किसी से छिपा नहीं है कि बॉबी ने डिंपल कपाड़िया को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। इसी फिल्म के दौरान राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी भी रचा ली थी।

Follow Us On You Tube