भोपाल

कोरोना के नए वेरियंट से बचने कलेक्टर को आवश्यक सावधानी बरतने के दिये निर्देश*

भोपाल

*कोरोना के नए वेरियंट से बचने कलेक्टर को आवश्यक सावधानी बरतने के दिये निर्देश*

*खाद्य मंत्री ने जनप्रतिनिधियों व समाज के सभी गुरुओं से भी की अपील, वे भी समाज को जागरूक करने में निभाये अपनी भूमिका*
भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं
अनूपपुर  से वीरेंद्र सिंह की रपट ,
 मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  बिसाहूलाल सिंह ने प्रभार के जिले मंडला और रीवा कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। सबंधित अधिकारी अस्पताल जाकर देखें कि सभी चिकित्सा सम्बंधी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को आसानी से उपलब्ध कराई जा सके। इस संबंध में आवश्यक सावधानी बरतना जरूरी है। 
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा है कि पहले भी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने जनता को साथ लेकर कोरोना को कंट्रोल किया था। इस बार भी पंचायतों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को पुनः वास्तविक रूप से सक्रिय किया जाये, ताकि अप्रिय स्थिति बनते ही परिस्थितियों को संभाला जा सके। इसके लिए तत्काल प्रभाव से इस पर काम शुरू किया जाये। 
 सिंह ने कलेक्टर को निर्देशित करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों व समाज के सभी गुरुओं से भी अपील की है कि वे भी समाज को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। उन्होंने कहा कि आप सभी समाज के लोगों को साथ जोड़िये। स्वयं भी मास्क पहनें और टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करें।

Follow Us On You Tube