none

साची प्रीत हम तुम स्यो जोड़ी, सबना का मां -पियो आप है.

none

*साची प्रीत हम तुम स्यो जोड़ी, सबना का मां -पियो आप है...* 

 *शुकराना समागम में गुरबाणी के जसगान से निहाल हुई संगत* 
खरगोन। तिलक पथ स्थित श्री गुरुद्वारा साहेब में गुरुवार रात  गुरुभक्ति की बयार बही। यहां मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरुसिंघ सभा द्वारा कमलजीत सिंह गांधी को जिले के प्रधान बनाए जाने पर उनकी सेवा की आरंभता अवसर पर शुकराना समागम का आयोजन किया गया।  जिसमें सिख पंथ के सुप्रसिद्ध कीर्तनीये अमरजीत सिंह पटियाला वालों ने शब्द साची प्रीत हम तुम स्यो जोड़ी, सबना का मां -पियो आप है..., ओन्ना नू सब जगत करें नमस्कार, सतगुरु बंदी छोड़ है.. वाहेगुरु नाम सिमरन जैसे शबद और गुरुबाणी से संगत को निहाल किया। देरशाम तक समाजन गुरु की भक्ति में लीन होकर कीर्तन का रसपान करते नजर आए। समागम को लेकर गुरुद्वारा साहेब में विशेष साज-सज्जा कि गई, रंग-बिरंगी विद्युत तुलिकाओं से सजा गुरुद्वारा साहेब रात के समय आकर्षण का केंद्र रहा। 
सिरोपा भेंटकर कि आरंभता 
समागम में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ केंद्रीय गुरुसिंघ सभा के प्रधान हरपाल सिंह भाटिया, जनरल सेक्रेटरी सुरजीत सिंह टुटेजा विशेष तौर पर उपस्थित थे। स्त्री सत्संग जत्थे द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया। अतिथियों ने नवागत प्रधान कमलजीत को सिरोपा भेंट कर सेवा कार्य की आरंभता की शुभकामनाएं दी।  समागम में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरुसिंघ सभा के पदाधिकारियों सहित इंदौर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बड़वाह, झिरनिया की संगत के साथ-साथ बड़ी संख्या में शहर के समाजसेवी गणमान्य नागरिक रोटरी क्लब आफ  खरगोन सिटी के सदस्य उपस्थित थे। सभा द्वारा समागम में सरदार मंजीत सिंह चावला को संभागीय प्रधान नियुक्त करते हुए सिरोपे से आशीर्वाद देकर बधाई प्रेषित की। सभा द्वारा बड़वाह की बेटी भवनीत कौर का आओ बनिये गुरसिख प्यारा टीवी शो में सिलेक्शन होने पर सत्कार करते हुए अभिनंदन पत्र भेंट किया। सभा के जनरल सेक्रेटरी टुटेजा ने केंद्रीय श्री गुरुसिंघ सभा द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों से संगत को अवगत कराया तथा समागम की सफलता हेतु समस्त संगत का आभार व्यक्त किया श्री गुरुसिंघ सभा खरगोन के प्रधान इंद्रजीत सिंह चावला ने आयोजन की सफलता पर बधाई प्रेषित की।
समाप्ति पश्चात गुरु के अटूट लंगर का आयोजन हुआ जिसमें सरदार जसबीर सिंह भाटिया, हरचरण सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह भाटिया, मनवीर सिंह भाटिया, परविंदर सिंह छाबड़ाए, तेजिंदर सिंह सैनी, युवा परमीत सिंह भाटिया, पवनीत सिंह भाटिया, रजत भाटिया स्त्री सत्संग जत्थे से माता त्रिलोचन कौर चावला, रानू सैनी, कमलजीत कौर भाटिया, हरजीत कौर चावला, ने सेवा निभाई।

Follow Us On You Tube