उत्तर प्रदेश

राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की समस्याएं सुनी... दिए यह निर्देश

उत्तर प्रदेश

अमेठी (रमेश त्रिपाठी) : यूपी की राज्य महिला आयोग की सदस्या अनीता सचान ने मिशन शक्ति फेज 4 के के तहत महिलाओं को उनके अधिकार, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को जागरूक करने, उन्हें त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित महिलाओं को जानकारी देने के उद्देश्य से आज गेस्ट हाउस अमेठी में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान सदस्या के समक्ष आज 06 महिलाओं ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें माधुरी निवासी पुरेदीना पाठक, सिंदुरवा जगदीशपुर, आसमा बानो निवासी ग्राम कठौरा थाना कमरौली, कमला देवी निवासी ग्राम व पोस्ट भादर थाना रामगंज, राधा निवासी कोहरा अमेठी, कमलेश कुमारी निवासी जाफरगंज थाना कमरौली व गुड़िया निवासी गुडुरी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी शामिल हैं।
सदस्या ने आज आई हुई समस्त महिलाओं की समस्याओं को सुना एवं समस्त संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारित करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करा कर उन्हें अवगत कराएं। इसके उपरांत सदस्या ने तहसील अमेठी के ग्राम कटरा फूल कुंवर में स्थित नंद घर में गर्भवती महिला कंचन त्रिपाठी व ज्योति की गोद भराई की व दो बच्चों कीर्ति यादव व आदित्य कुमार का अन्नप्राशन कर उन्हें पौष्टिक आहार वितरित किया। 
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पोषण आहार आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा गर्भवती व धात्री तथा कुपोषित व अति कुपोषित महिलाओं बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने आंगनवाडी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह स्वयं समय-समय पर ऐसी महिलाओं व बच्चों  की जांच कराती रहें व उन्हें उचित दवा व जांच कराने  इसके पश्चात माननीय सदस्या ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी का औचक निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने शौचालय, एक्सरे रूम, महिला वार्ड, गैलरी, कमरों आदमी आदि में गंदगी पाई जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ सौरभ सिंह को कड़े निर्देश देते हुए कजिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल के मौर्य, जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय यादव, सीडीपीओ प्रवीण कुमार, प्रभारी महिला थाना ममता रावत, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व महिला एवं बच्चे उपस्थित रहे

Follow Us On You Tube