उत्तर प्रदेश

डीएम की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु की बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश

अमेठी, (रमेश त्रिपाठी)  : जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में श्रमिक पंजीकरण, अधिष्ठान पंजीयन, उपकर वसूली, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि समस्त कार्यो के सापेक्ष निर्माण लागत का 1 प्रतिशत लेबर सेस बोर्ड के खातें में जमा करना सुनिश्चित करें तथा बोर्ड की आई0डी0 upbocw.in पर उक्त की आनलाइन फीडिग सुनिश्चित करें। श्रम विभाग द्वारा आई0डी0/पासवर्ड बनाकर समन्वय किया जाये। साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा उनकी साइट पर कार्यरत सभी निर्माण श्रमिकों का जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से शत-प्रतिशत पंजीयन कराया जाये। 
श्रम विभाग द्वारा अधिक से अधिक श्रमिक पंजीयन तथा आयुष्मान कार्ड बनावायें। उन्होने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी आयुष्मान कार्ड की सूची के अनुसार श्रमिक अपने निकट के जनसेवा केन्द्र/सी0एस0सी0 से सम्पर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विमलेंद्र शेखर, सहायक श्रम आयुक्त गोविंद यादव, उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Follow Us On You Tube