none

अब कोई फिल्म बनने से पहले हम लोग उसकी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे, तभी बनेगी- प्रज्ञा ठाकूर

none

अब कोई फिल्म बनने से पहले हम लोग उसकी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे, तभी बनेगी- 
प्रज्ञा ठाकूर 

भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं लवली खनूजा की रपट टिप्पणी , मुझे याद आ रहा है कि कुछ वर्ष पूर्व नरसिंहपुर में तीन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं एक प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने एक महिला के नंगें पैर घुटने से ऊपर तक दिखा दिया थे पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था ,उन सभी की जमानत निचली अदालत से नहीं हुई अंत में जबलपुर हाईकोर्ट से 6 माह में जमानत हुई , 6 माह तक उन चारों पत्रकारों को जेल में रहना  पड़ा , मैं दैनिक बीर अर्जुन दिल्ली के समाचार पत्र में मध्यप्रदेश का स्टेट ब्यूरो प्रमुख था तब समाचार पत्र में महिलाओं की अर्ध नग्न अवस्था की तस्वीर प्रकाशन पर आपत्ति जताई तब कहा गया कि दिल्ली के लोगों को इसी तरह के समाचार चाहिए , प्रश्न यह है कि सेंसर बोर्ड क्यों भारतीय संस्कृति के साथ अनदेखी करता है पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री तथा सीरियल इंडस्ट्री में अर्ध नग्न महिलाओं के सीन , सहित अनेक बातें हैं जिनसे मानसिक विकार होता है जिसकी परिणिति हम देख रहे हैं ,
जो भयानक है भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए सेंसर बोर्ड को सोचना होगा ।

प्रज्ञा ठाकुर ने फिल्ममेकर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस देश में रहना है तो सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं चलेगा।

प्रज्ञा ठाकुर ने फिल्ममेकर्स को चेतावनी दी है 

भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें देश में रहना है तो सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं चलेगा। सोमवार को भक्ति अखाड़ा के कुछ लोगों ने प्रज्ञा ठाकुर के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और प्रकाश झा की आगामी वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ के खिलाफ एक मेमोरेंडम सौंपा। इसके बाद प्रेस से बात करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अब कोई फिल्म बनने से पहले हम लोग उसकी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे, तभी वो बनेगी। प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें घेर रहे हैं, जिनमें कुमार विश्वास भी एक है
 न्यूज़ 24 से बातचीत में प्रज्ञा ठाकुर कह रहीं हैं, ‘सच तो ये है कि ये लोग हमें मजबूर कर रहे हैं कि हम ये पिक्चर देखें और उन पर कार्रवाई करें। अगर कार्रवाई से बचना है..दूसरी बात अगर इस देश में रहना है तो सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं चलेगा। कोई भी मत और पंथ अपनी मर्यादा में है और अगर धर्म के विरुद्ध…धर्म एक ही है सनातन धर्म जिसे कहते हैं, इस धर्म के विरुद्ध अगर किसी ने खिलवाड़ किया तो वो स्वीकार नहीं है।’
प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा, ‘हम साधू संत पिक्चर नहीं देखते। और अब हमें एक डिपार्टमेंट बनाना पड़ेगा, भारत भक्ति अखाड़ा ये डिपार्टमेंट बनाएगा। कोई भी पिक्चर रिलीज़ होने के पहले वहां देखी जाएगी, पूरा कानूनी विधानमंडल बैठेगा, वो देखेगा। अगर वो उचित है, पहले उसकी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे अगर ऐसा कुछ है तो पहले ही पिक्चर बनने नहीं देंगे। नहीं तो सेंसर बोर्ड में ऐसे लोगों के खिलाफ मैं कार्रवाई करूंगी।’
प्रकाश झा की सीरीज, ‘आश्रम 3’ के सेट पर बीते रविवार को बजरंग दल के लोगों ने हमला कर दिया था। सीरीज की शूटिंग को रोककर क्रू के साथ मारपीट की गई और प्रकाश झा पर स्याही फेंकी गई। बॉबी देओल अभिनीत इस सीरीज को लेकर बजरंग दल का कहना है कि जब तक सीरीज का नाम नहीं बदला जाता, इसकी रिलीज़ नहीं होने दी जाएगी। बजरंग दल समेत कई हिंदुत्ववादी संगठन हमेशा से इस सीरीज पर सवाल उठाते आए हैं। बजरंग दल का कहना है कई ये सीरीज हिंदुत्व का अपमान है।

Follow Us On You Tube