जबलपुर

नरसिंहपुर ज़िले में मादक पदार्थों के तस्करी और बिक्री के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान

जबलपुर

नरसिंहपुर ज़िले में मादक पदार्थों के तस्करी और बिक्री के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान।

नरसिंहपुर ज़िले में मादक पदार्थों के तस्करी और बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अधीक्षक महोदय विपुल श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे ,एसडीओपी तेंदूखेड़ा मेहंती   मरावी के मार्गदर्शन में दिनांक 22/11/2021 को थाना   तेंदूखेड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर थाना तेंदूखेड़ा अंतर्गत खैरी मैंहदा रोड आम के पेड़ के नीचे ग्राम खैरी , तेन्दूखेडा मे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने की गरज से लेकर आया आरोपी रामगोपाल उर्फ धर्मेन्द्र पटैल पिता द्वारका प्रसाद पटैल उम्र 30 साल निवासी खैरी कला थाना तेंदूखेड़ा जिला नरसिहंपुर  को निरीक्षक श्रंगेश राजपूत ,उनि अक्रजय धुर्वे  , प्र.आर. 508 संजय शाह,  आर. 585 वहादुर , आर.512 सत्येन्द्र , आर. 484 मदन पटैल , आर. 579 लखन,684 अमन, आर. 612 कृष्णकुमार   टीम द्वारा तत्काल मौके पर दबिश देकर मौके पर रंगे हाथ 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाऊडर   कीमती  2,00,000 रु. के साथ पकड़ा गया । आरोपी को गिरफ्तार कर थाना तेन्दूखेडा में अपराध क्रं.469/21 धारा 8,21(b) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर  रिमाण्ड हासिल किया जाएगा ।

Follow Us On You Tube