none

न्यायमूर्ति के आदेश पर अविनाश प्रकाश,उत्पाद अधीक्षक, पूर्वी चंपारण मोतिहारी के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड

none

न्यायमूर्ति के आदेश पर अविनाश प्रकाश,उत्पाद अधीक्षक, पूर्वी चंपारण मोतिहारी के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड

भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं वेदप्रकाश रस्तोगी की रपट,
 पटना -- मोतिहारी जिला के उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश पर बिहार सरकार की शराब नीति को भी कमजोर करने का आरोप है. उनके विभिन्न ठिकानों पर विजिलेंस की कार्यवाही चल रही है . मोतिहारी जिला के उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की ये रेड पटना, मोतिहारी और खगड़िया स्थित ठिकानों पर चल रही है.
निगरानी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की तरफ से मिले सर्च वॉरेंट के आधार पर ये छापेमारी की जा रही है. दरअसल विशेष निगरानी इकाई ने अविनाश प्रकाश के विरुद्ध US 13(2) r/w13 (1) (b) आय से अधिक संपत्ति अधिनियम 1988 के तरह केस दर्ज किया है साथ ही राज्य सरकार की शराब नीति को कमजोर करने का है भी अविनाश पर आरोप है, जिसके बाद स्पेशल विजिलेंस की ये रेड हुई है.
मोतिहारी में उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के निवास पर छापेमारी के लिए निगरानी विभाग पटना की टीम पहुंची. चार वाहनों से पहुंची टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मोतिहारी नगर के छोटा बरियारपुर में किराए के घर में छापेमारी की है जहां उत्पाद अधीक्षक रहते हैं.
पटना में 1 बीघा में फार्म हाउस, 5 बैंकों में 15 खाता, नोट गिनने की मशीन, जमीन के 20 प्लॉट, धनकुबेर अफसर अविनाश प्रकाश

Follow Us On You Tube