none

छत्तीसगढ़ में भी ढाई ढाई साल के फार्मूले पर पत्राचार , सोनिया गांधी को लिखा पत्र

none

छत्तीसगढ़ में भी
ढाई ढाई साल के फार्मूले पर पत्राचार , सोनिया गांधी को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय  ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा. पत्र के जरिये सीएम के कथित ढाई-ढाई साल फॉर्मूले पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की.
 छत्तीसगढ़ बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय  ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा. पत्र के जरिये सीएम के कथित ढाई-ढाई साल फॉर्मूले पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. साय ने अपने पत्र में छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सत्ता संघर्ष के लिए गैंगवार की स्थिति का जिक्र किया. 
 'प्रदेश में न कोई काम कर रहा' 
विष्णुदेव साय ने पत्र में लिखा है कि सत्ता के लिए मचे कोहराम की वजह से प्रदेश में न कोई काम कर रहा है और ना कोई काम हो रहा है. साय ने सरकार के मंत्रियों और विधायकों सहित प्रदेशभर में कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि के लिए कहा कि यहां कोई काम नहीं कर रहे हैं और सभी अपने अपने गुटों का संतुलन बनाने और शक्ति-प्रदर्शन दिखाने में लगे हैं.
राजनीति को गैंगवार की शक़्ल ना दें
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम लिखे लेटर में साय ने आगे कहा कांग्रेस का सत्ता-संघर्ष अब जिस मुक़ाम पर जाता नज़र आ रहा है, वो न केवल प्रदेश के राजनीतिक सौहार्द को ख़त्म करने वाला है. बल्कि प्रदेश की राजनीति को गैंगवार की शक़्ल भी देने वाला है. इधर बीजेपी दिल्ली में बैठे कांग्रेस के शार्ष नेताओं से जवाब मांग रही है, उधर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे असफल और जुमलेबाज प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज होगा.
सीएम बघेल का बीजेपी पर पलटवार
सीएम बघेल ने कहा जब इतिहास समीक्षा करेगा तब देखेंगे कि नरेंद्र मोदी की नोटबंदी से देश पर क्या प्रभाव पड़ा, अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा. जीएसटी लागू करने से क्या हुआ. देश में वैक्सीन उत्पादन हो रहा था तो उसे निर्यात कर रहे थे और यहां लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे थे. जनता इसकी समीक्षा करेगी. मैं समझता हूं कि सबसे असफल और जुमलेबाज प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम दर्ज होगा. बघेल ने ये टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर की है, जिसमें शाह ने एक कार्यक्रम में मोदी को आजाद भारत का सबसे सफल प्रधानमंत्री कहा था. बीजेपी और कांग्रेस दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप लगातार जारी

Follow Us On You Tube