लखनऊ

गैंगस्टर व माफिया असलम की 25 लाख की संपत्ति जब्त... अपराध की कमाई से अर्जित की संपत्ति

लखनऊ

कासगंज : जनपद में पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा  जुआं/सट्टा माफिया व मादक पदार्थ तस्करों के् खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद की पुलिस ने अवैध सट्टा/जुआं व मादक पदार्थ माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। माफिया असलम पुत्र अब्दुल सलाम द्वारा, अवैध रूप से अर्जित भूमि (प्लाट) (अनुमानित बाजार मूल्य कीमत करीब 25 लाख रूपये) को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया है।
आपको बता दें माफिया के खिलाफ जनपद में वर्ष 1997 से वर्ष 2022 तक अवैध  जुआं/सट्टा व मादक पदार्थों की तस्करी के एवं गैंगस्टर एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। उक्त माफिया द्वारा अपराधों में संलिप्त रहकर अपने तथा अपने परिजनों के नाम पर अवैध रूप से काफी चल एवं अचल सम्पत्ति एकत्रित की गयी थी। इसके पूर्व भी दिनांक 17.05.2022 को भी उपरोक्त सट्टा माफिया असलम की करीब 5 करोड रूपये की चल-अचल सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही की गई थी।
उक्त सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के दौरान SDM कासगंज, क्षेत्राधिकारी नगर कासगंज, तहसीलदार कासगंज के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कासगंज आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Follow Us On You Tube