none

14.5 साल में हुआ 6,600 करोड़ का टांसपोर्ट घोटाला, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह घेरे में

none

14.5 साल में हुआ 6,600 करोड़ का टांसपोर्ट घोटाला, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह घेरे में

भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं लीलाधर शर्मा की रपट,
चंडीगढ़ - पंजाब में बहुत बड़ा ट्रांसपोर्ट घोटाला  होने की जानकारी सामने आई है. चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर राजा वड़िंग ने पिछले 14.5 साल में ट्रांसपोर्ट विभाग में 6600 करोड़ रुपये का घोटाला होने का दावा किया. राजा वड़िंग का दावा है कि इस घोटाले के लिए बादल परिवार के अलावा पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह।  
 भी जिम्मेदार हैं. 
राजा वडिंग की ओर से ट्रांसपोर्ट घोटाले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. उन्होंने कहा, ''इस घोटाले में हम जांच कर रहे हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. किसी भी नेता या अधिकारी को दोषी पाए जाने पर छोड़ा नहीं जाएगा.''
राजा वडिंग ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी निशाने पर लिया. ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा, ''अमरिंदर सिंह और सुखबीर सिंह बादल दोनों ही इस घोटाले में मिले हुए थे.''
मनप्रीत बादल  के परिवार पर टैक्स बकाया,
वडिंग ने सितंबर के कलेक्शन की तुलना में अक्टूबर के कलेक्शन में करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी का दावा किया. वडिंग ने कहा कि अक्टूबर में ट्रांसपोर्ट विभाग का कुल कलेक्शन 73.16 करोड़ था जबकि अक्टूबर में यह 104.21 करोड़ रुपये रहा.
वडिंग का दावा है कि ट्रांसपोर्ट घोटाले की वजह से विभाग को हर दिन एक करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था. उन्होंने कहा, ''हमारे कलेक्शन में अब हर दिन एक करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 14.5 साल में 5220 दिन थे और इस वजह से ट्रांसपोर्ट विभाग को 5200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. परमिट में ट्रांसपोर्ट विभाग को 1,380 करोड़ का नुकसान हुआ. कुल 6,600 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.''
ट्रांसपोर्ट विभाग बसों पर बाकी टैक्स कलेक्शन में भी सख्ती दिखा रहा है. पंजाब सरकार के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के परिवार की ट्रांसपोर्ट कंपनी पर 13 लाख रुपये का टैक्स बकाया है.

Follow Us On You Tube