इन्दौर

कम्युनिकेशन के छात्रों की रियूनियन l

इन्दौर

कम्यूनिकेशन के छात्रों की रीयूनियन

इन्दौर । जनर्लिजम ऐंड मॉस कम्यूनिकेशन के पूर्व छात्र- छात्राओं द्वारा रीयूनियन(मिलन समारोह) आयोजित की गई। जिसमे अलग अलग क्षेत्रों में अपना स्थान बनाने के बाद आज सब मित्र आपस मे मिले। 
इस अवसर पर बैंगलोर से सरिता नागर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा सभी मित्रों को सरप्राइज दिया।श्रावण हरियाली अमावस्या और फ्रेंडशिप डे भी मनाया गया। हर घर मे हरियाली पेड़ पौधे हो,जिससे ऑक्सीजन लेवल हमेशा बना रहे यह विचार मधुलिका चौधरी ने रखा और सबको पौधे देकर उन्हें लगाकर देखभाल करने का वचन भी लिया। अर्चना जैन ने कोरोना की तीसरी लहर से बचने और परिवार को बचाने पर अपना विचार रखा। डॉ दशरथ चौहान ने अगला रीयूनियन गोवा में आयोजित करने का जिम्मा लिया। उज्जैन से आए प्रकाश त्रिवेदी ने अगला रीयूनियन बैंगलोर में कराने की जम्मेदारी ले ली। डॉ पद्मजा नायडू चौहान ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।आज के इस पूरे कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर वर्षा शर्मा रही। मज़हर हसन बंदूकवाला ने आभार माना। कार्यक्रम में विशेष योगदान संजीव शर्मा अर्चित, अथर्व और वर्षा शर्मा  का रहा।

Follow Us On You Tube