none

पत्रकार भवन निर्माण की मांग को लेकर धरने की चेतावनी

none

पत्रकार भवन निर्माण की मांग को लेकर धरने की चेतावनी।
भोपाल ,एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्रकार भवन निर्माण शीघ्र करने की मांग की है ।
यूनियन के सदस्यों श्री गोविन्द तोमर ,श्री विजय नेमा ,श्री हरीश काशेकर  एवं यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने एक पत्र  मेल किया है उस पत्र में धरना देने की घोषणा की गई है । ज्ञात हो कि पत्रकार भवन पर अवैध कब्जा था जिसे कमलनाथ सरकार के समय धराशाई कर दिया था । यदि भवन धराशाई नहीं होता तो अवैध कब्जा नहीं हट पाता ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूर्व कार्यकाल में नये भवन निर्माण की योजना बनाई गई थी ।
     नये भवन  निर्माण के लिए एक 25 सदस्यों की समिति बनाई गई थी , सरकार की समिति में शामिल होने के प्रयास में समिति के सदस्यों की संख्या 100 से अधिक हो गई ।
यदि भवन निर्माण में व्यवधान नहीं होता तो अभी तक भवन बनकर तैयार हो गया होता ।
जानकारी के अनुसार नये भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूर्व कार्यकाल में राशि आवंटित कर दी गई थी ।
लंबा समय बीत जाने के बाद भी जनसंपर्क विभाग ने भवन निर्माण के लिए चुप्पी साध रखी है ,
जनसंपर्क विभाग भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास है ।
अतः हमारा मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान से निवेदन है भवन निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाय अन्यथा धरना दिया जाएगा ।

Follow Us On You Tube