राजनीति

वोट जरुर करें क्योंकि मतदान अधिकार नहीं बल्कि मौलिक कर्तव्य है

राजनीति

लखनऊ/गोंडा: लोकतंत्र को अगर आज के समय में मजबूत बनाना है तो मतदान का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि ही सरकार का गठन करते है। चुनी हुई सरकार ही देश की दशा एवं दिशा तय करती है। अच्छी शासन व्यवस्था के लिए अच्छे नेता का होना जरुरी है।  आज के समय में जो वर्तमान की राजनीति है वो अपनी दयनीय स्थित से गुजर रही है।  देश की जो दुर्दशा हो रही है आखिर उसकी चिन्ता है किसको इसीलिए देश हित में मतदान अवश्य करें। और जिन समस्याओं से देश जूझ रहा है यह स्थित तभी सुधर सकती है जब आप अपने मत का प्रयोग सही ढंग से करके अच्छे प्रत्याशी का चयन करेंगे।
इसी कड़ी में आज युवा छात्र नेता ई. रवि कान्त पटेल ने गोंडा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया ।  पटेल ने लोगों से कहा कि वोट देने का अधिकार हमें बड़ी मेहनत से प्राप्त हुआ है, हमें प्राप्त इस  अधिकार का पूर्ण लाभ लेना चाहिए एंव अपने मन पसन्द प्रत्याशी को वोट देकर अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करना चाहिए। आपका एक वोट आपका एंव आपके परिवार तथा इस देश/प्रदेश के भविष्य को संवारने में मददगार साबित हो सकता है। वोट देते वक्त हमें बिना किसी के दबाव के वोट करना है। रवि के साथ में उनका संगठन भारतीय युवा जागरूक समाज की टीम लगातार लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक कर रही है। संगठन के लोग भिन्न भिन्न जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं । दीपक मौर्या, देवमणि वर्मा, अमित गौतम, शिवशंकर वर्मा, शत्रुहन कनौजिया, राहुल पटेल तथा संगठन के अन्य पदाधिकारी भी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं ।

Follow Us On You Tube