उत्तर प्रदेश

'मां कृपा हास्पिटल' का उदघाटन.... निशु्ल्क मरीजों का किया गया इलाज

उत्तर प्रदेश

उन्नाव :  मोहान-मियागंज रोड पर स्थित 'मां कृपा हास्पिटल' का उदघाटन आज बुधवार को मुख्य अतिथि कौशल किशोर (सांसद मोहलालगंज, केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार), शशांक सिंह शेखऱ (जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि), ब्रजेश रावत (विधायक मोहान, उन्नाव), बम्बालाल दिवाकर (विधायक सफीपुर, उन्नाव) ने फीता काटकर किया। उदघाटन के मौके पर सांसद कौशल किशोर ने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त हास्पिटल के खुलने से आम गरीब लोगों को फायदा होगा।
आज मां कृपा हास्पिटल के उदघाटन के मौके हास्पिटल प्रबंधन की ओर से भारी संख्या में मरीजो का निशुल्क इलाज किया गया।
मां कृपा हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि हास्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी। प्रतिदिन ओपीडी से लेकर सभी प्रकार के आपरेशन और सभी बीमारियों के लिए अलग-अलग डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
हास्पिटल के उदघाटन के मौके पर कौशल किशोर( सांसद मोहलालगंज, केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार), शशांक सिंह शेखऱ (जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि), ब्रजेश रावत (विधायक मोहान, उन्नाव), बम्बालाल दिवाकर (विधायक सफीपुर, उन्नाव) सहित तमाम क्षेत्र की जनता और कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहै। 

Follow Us On You Tube