none

रामदास अठावले ने कहा, “किसानों की ताकत का दुरुपयोग न करें राकेश टिकैत”

none

रामदास अठावले ने कहा, “किसानों की ताकत का दुरुपयोग न करें राकेश टिकैत” 

 भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं लवली खनूजा की रपट,  

रामदास अठावले ने बुधवार को भारतीय किसान संघ (BKU) के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में चल रहे किसान आंदोलन  की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि कानून के वापस होने के बाद टिकैत को अब अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए.

 केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को भारतीय किसान संघ  के नेता राकेश टिकैत  के नेतृत्व में तीन कृषि बिलों  के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन की निंदा की. अठावले ने कहा कि जिस कानून को सरकार ने रद्द कर दिया है उसे लेकर अब आंदोलन करने का कोई मतलब नहीं है. आंदोलन अब समाप्त हो जाना चाहिए और टिकैत को मुल्क के किसानों की ताकतों का बेजा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों को अपना विरोध वापस लेना चाहिए, उन्हें घर वापस जाना चाहिेए 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुंबई दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए अठावले ने कहा, ’’ममता बनर्जी एक सम्मानित नेता हैं, उन्हें किसी से भी मिलने का हक है. इस बैठक से न तो ममता बनर्जी और न ही कांग्रेस को कोई फायदा हो रहा है. एक दोस्त के रूप में अगर वे मुंबई में दूसरे दलों के नेताओं से मिल रही हैं तो अच्छी बात है. हालांकि एक बात याद रखनी होगी कि सभी विपक्षी दल अगर एक साथ आ भी गए, तो भी वे पीएम मोदी के खिलाफ नहीं जीत पाएंगे. 2024 का चुनाव मोदी सरकार जीतेगी.

 भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं लवली खनूजा की रपट,  

रामदास अठावले ने बुधवार को भारतीय किसान संघ (BKU) के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में चल रहे किसान आंदोलन  की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि कानून के वापस होने के बाद टिकैत को अब अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए.

 केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को भारतीय किसान संघ  के नेता राकेश टिकैत  के नेतृत्व में तीन कृषि बिलों  के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन की निंदा की. अठावले ने कहा कि जिस कानून को सरकार ने रद्द कर दिया है उसे लेकर अब आंदोलन करने का कोई मतलब नहीं है. आंदोलन अब समाप्त हो जाना चाहिए और टिकैत को मुल्क के किसानों की ताकतों का बेजा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों को अपना विरोध वापस लेना चाहिए, उन्हें घर वापस जाना चाहिेए 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुंबई दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए अठावले ने कहा, ’’ममता बनर्जी एक सम्मानित नेता हैं, उन्हें किसी से भी मिलने का हक है. इस बैठक से न तो ममता बनर्जी और न ही कांग्रेस को कोई फायदा हो रहा है. एक दोस्त के रूप में अगर वे मुंबई में दूसरे दलों के नेताओं से मिल रही हैं तो अच्छी बात है. हालांकि एक बात याद रखनी होगी कि सभी विपक्षी दल अगर एक साथ आ भी गए, तो भी वे पीएम मोदी के खिलाफ नहीं जीत पाएंगे. 2024 का चुनाव मोदी सरकार जीतेगी.

Follow Us On You Tube