none

एक व्यक्ति एक पद राजस्थान में कैबिनेट से मंत्रियों ने इस्तीफे दिये जल्द होगा विस्तार

none

एक व्यक्ति एक पद 
राजस्थान में कैबिनेट से  मंत्रियों ने इस्तीफे दिये   जल्द होगा विस्तार

भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं जयपुर से रामदयाल मीणा की रपट,
 2021-11-20 18:58:39  BTS-2589
राजस्थान में  कैबिनेट से तीन मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की, जल्द होगा  विस्तार

भोपाल से संपादित लवली खनूजा एवं जयपुर से रामदयाल मीणा की रपट,
 एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला के आधार पर राजस्थान में कैबिनेट विस्तार को लेकर जारी अटकलों के बीच सीएम अशोक गहलोत की कैबिनेट से तीन मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है. राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के मुताबिक, राजस्थान कैबिनेट के तीन मंत्रियों गोविंद सिंह डोटासरा, रघु शर्मा और हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पदों से हटने की इच्छा जताई है. तीनों नेता पार्टी संगठन में काम करना चाहते हैं. रघु शर्मा गुजरात और हरीश चौधरी पंजाब के पार्टी प्रभारी हैं. गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. माकन ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी इनका सम्मान करती है. हमें खुशी है कि ऐसे होनहार लोग हैं जो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं.’’
अजय माकन जयपुर पहुंचे हैं. इसी के साथ अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं ने भी ज़ोर पकड़ लिया है. फ़िलहाल राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र यूपी के दौरे पर हैं और वो शनिवार शाम तक वापस जयपुर आएंगे. 
 राजस्थान में सचिन पायलट का गुट लंबे समय से कैबिनेट विस्तार की मांग कर रहा है. हाल ही में पायलट और अशोक गहलोत ने अलग-अलग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद 16 नवंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल किया जाएगा. 
इस समय मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 21 सदस्य हैं. राज्य में विधायकों की संख्या 200 है, उस हिसाब से मंत्रिमंडल में अधिकतम 30 सदस्य हो सकती

Follow Us On You Tube