उत्तर प्रदेश

हम सब युवा हैं एक होकर बहुत कुछ कर सकते हैं : रवि कान्त पटेल

उत्तर प्रदेश

बरेली : जब जब देश में कोई समस्या आया है युवा सब कुछ छोड़कर देश की रक्षा में आया है। यह बात छात्र नेता रवि कान्त पटेल ने बरेली में स्थित सरदार पटेल स्मारक छात्रावास के मीटिंग हाॅल में चल रहे बीवाईजेएस के मंडलीय बैठक के दौरान कहा।  रवि कान्त पटेल ने कहा कि जो युवा सदैव से देश के लिए जान न्योछावर करता चला आया है आज उसी के साथ में नाइंसाफी की जा रही है । आज युवा इधर-उधर रोजगार के लिए भटक रहा है। एक प्रश्न के उत्तर में रवि कान्त पटेल ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास है कि मध्यम वर्ग एंव गरीब वर्ग के समस्त युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार दिलाया जाये।

सतीश गंगवार (अध्यक्ष बीवाईजेएस एजूकेशन मंच) ने बताया कि भारतीय युवा जागरूक समाज युवाओं को शिक्षा की तरफ ले जाने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। भारतीय युवा जागरूक समाज टीम द्वारा सदैव छात्रों को शिक्षा से सम्बंधित सहायता प्रदान किया जाता है। हम सब प्रयासरत हैं कि प्रत्येक जिले में एक एक निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलें। जिसमें छात्र निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकें। वक्ताओं की कड़ी में भारतीय युवा जागरूक समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी रामकृष्ण गंगवार ने युवाओं को बिजनेस से सम्बंधित जानकारियां प्रदान की। उन्होंने कहा कि जो युवा बिजनेस में अपना कदम रखना चाहते हैं। उन समस्त युवाओं की लिए भारतीय युवा जागरूक समाज में जुड़ने का एक अच्छा विकल्प है। युवा टीम में जुडडकर तमाम सारे विजनेश आईडिया को जान सकते हैं । इस कार्यक्रम के दौरान संतोष गंगवार, भानू प्रताप सिंह, संतोष गंगवार, प्रशांत , विनोद सरलेश, पंकज,गौरीश, ओमप्रकाश, अमित कुमार, संजीव, दीपक, प्रदीप, अनिकेत, अंजीश, कुलदीप, आदर्श एंव अन्य तमाम युवा मौजूद रहे।


 

Follow Us On You Tube