none

सिर्फ अहिंसा की नीति से नहीं मिली थी आजादी, सुभाष चंद्र बोस की बेटी ने गांधी से पिता के रिश्तों पर भी की बात कही

none

सिर्फ अहिंसा की नीति से नहीं मिली थी आजादी, सुभाष चंद्र बोस की बेटी ने गांधी से पिता के रिश्तों पर भी की बात कही 

भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं लवली खनूजा की रपट,
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी, अनीता बोस फाफ ने बुधवार को कहा कि अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा कि नेता जी और महात्मा गांधी के बीच एक मुश्किल रिश्ता था। उन्होंने बताया ऐसा इसलिए था क्योंकि गांधी जी को लगता था कि वह नेताजी को नियंत्रित नहीं कर सकते। वो कहती हैं, "दूसरी ओर मेरे पिता गांधी के बहुत बड़े प्रशंसक थे।" इसके अलावा अनीता ने बताया कि सिर्फ अहिंसा की नीति से आजादी नहीं मिली थी। नेताजी और आईएनए [इंडियन नेशनल आर्मी] की कार्रवाइयों ने भी भारत की आजादी में योगदान दिया है। उन्होंने महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस, दोनों को ही आजादी का महान नायक बताया।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल में टिप्पणी की थी कि महात्मा गांधी और नेहरू नेता को अंग्रेजों को सौंपने के लिए तैयार थे। इसी टिप्पणी पर इंडिया टुडे टीवी के एक सवाल के जवाब में अनीता बोस फाफ ने यह बातें कहीं।

Follow Us On You Tube