भोपाल

एमपी वर्किंग जनरलिस्ट यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर पत्रकारों ने जताया विश्वास l

भोपाल

*एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर पत्रकारों ने जताया विश्वास_* 

 *_परासिया_* - एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला छिंदवाड़ा के अंतर्गत तहसील परासिया कार्यकारिणी मैं तहसील के कई पत्रकारों ने अन्य संगठनों से इस्तीफा  देकर सदस्यता ग्रहण करते हुए संगठन के प्रति अपना विश्वास जताया । संगठन के पदाधिकारियों ने अन्य संगठनों से इस्तीफा देकर आए पत्रकारों का स्वागत करते हुए उन्हें संगठन की सदस्यता प्रदान की । बीते कुछ समय से एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला छिंदवाड़ा इकाई में कई पत्रकारों ने विश्वास जताकर लगातार संगठन की सदस्यता ग्रहण कर रहे है । इसी दरमियान 10 तारीख मंगलवार को भी परासिया तहसील के अंतर्गत अन्य संगठनों से त्यागपत्र देकर श्री निरंजन तिवारी, श्री अब्दुल शोएब श्री राजा जोशी आदि पत्रकारों ने एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की सदस्यता ग्रहण की । तहसील परासिया के अध्यक्ष पवन सिंह के अध्यक्षता में इन लोगों को संगठन का सदस्यता फार्म भरा कर सदस्यता प्रदान की । एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिले के सभी तहसीलों में इस वक्त पत्रकारों का एक मात्र मजबूत संगठन  उभर कर के सामने आया है इसके आगे पीछे कोई भी पत्रकार संगठन नहीं है और इसका मुख्य कारण है संगठन की नीतियां पत्रकारों के प्रति समर्पित भाव अनुशासन बड़ों का आदर सम्मान और पत्रकारों के हित में सदैव तत्पर रहना एक पारिवारिक परिवेश में रहने जैसा माहौल के चलते  जिले के अधिकांश पत्रकार  इस संगठन में  सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं । तहसील परासिया कार्यकारिणी की मासिक बैठक दिनांक 17 दिन मंगलवार शाम 4:00 से 6:00 तक रखी गई है जिसमें आज जिन पत्रकारों ने सदस्यता ग्रहण की की है उन्हें मासिक बैठक में शपथ ग्रहण कराया जाएगा।
सदस्यता ग्रहण समारोह में जिला इकाई छिंदवाड़ा के संरक्षक भरत कुमार राय अमिताभ चौरसिया जी  जिला अध्यक्ष धनंजय वड्समुद्रकर ,जिला उपाध्यक्ष इकबाल सिंह छावड़ा जिला प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह ठाकुर तहसील परासिया कार्यकारिणी उपाध्यक्ष जमील खान तहसील परासिया संगठन मंत्री मौर्या जी जिला सचिव सुमित कहार ,जिला संगठन मंत्री नजीर खान तहसील परासिया कार्यकारिणी सचिव हेतु लाल बिंदेवार  अनिल कुमार राजा जोशी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन तहसील परासिया कार्यकारिणी की महासचिव मोहन कहार जी ने किया ।

Follow Us On You Tube