none

सीमा सुरक्षा बल की 66वीं बटालियन ने मनाया अपना स्थापना दिवस

none

सीमा सुरक्षा बल की 66वीं बटालियन ने मनाया अपना स्थापना दिवस
विभिन्न प्रदेशिक भाषाओं में हुआ कार्यक्रम
फाजिल्का, 2 नवंबर: देश की सुरक्षा की पहली कतार मानी जाने वाली सीमा सुरक्षा बल की 66वीं बटालियन ने फाजिल्का के रामपुरा स्थित मुख्यालय में अपना 34वां स्थापना दिवस हषोल्लास व उत्साह से मनाया। जिसकी अध्यक्षता बीएसएफ की 66वीं बटालियन के कमांडैंट दिनेश कुमार व बीएसएफ की बावा प्रधान रानी सिंह ने की। इस अवसर पर वेद प्रकाश बाडोला डी.आई.जी. अबोहर रेंज, उनके साथ अश्वनी जग्गी, जगलून सिंगसान, मयंक द्धिवेदी, उज्जवल कुमार सभी कमांडैंट के अलावा नगर के प्रशासनिक, न्यायायिक अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के परिवारों ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया। सीमा सुरक्षा बल सरहद की रक्षा के साथ साथ समाजसेवी कार्यक्रम के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी आगे रहती है। इसकी मिसाल तब देखने को मिली, जब बीएसएफ के अधिकारियों, जवानों व उनके परिवारिक सदस्यों ने भारत की प्रदेशिक भाषाओं में अपना कार्यक्रम पेश किया। पंजाबी गिद्धे से तालियों की गडग़डाहट से आकाश गूंजमय हो गया। इस अवसर पर बार्डर ऐरिया विकास फ्रंट के प्रधान लीलाधर शर्मा, सरहद सोशल वैलफेयर सोसायटी के प्रधान राकेश नागपाल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन अश्वनी सेठी ने बीएसएफ अधिकारियों व जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। बता दें कि 34 साल पहले पंजाब के फरीदकोट में स्थापित इस बटालियन ने पंजाब में आतंकवाद के समय सराहनीय कार्य किए। इस बटालियन ने 35 कट्टर आतंकवादियों को मौत की घाट उतारा, वहीं 51 आतंकियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया। इस बटालियन ने सफलतापूर्वक कार्रवाही करते हुए 218 तस्करों को गिरफ्तार किया और करोड़ों रूपये का समान, तस्करी व नशीले पदार्थों को जब्त किया। इस बटालियन को फाजिल्का क्षेत्र में तैनात हुए 3 माह हुए हैं, इस दौरान इन्होंने 44 करोड़ों रूपये की 8.840 किलोग्राम हैरोइन बरामद की है। बटालियन के कई कार्मिकों को अपनी अदम्य वीरता व शौर्य का परिचय देते हुए चार पुलिस पदक बहादुरी, 4 पुलिस पदक सराहनीय सेवा, 124 महानिदेशक प्रशस्ति पत्र, एक थल सेना अधिक प्रशस्ति पत्र द्वारा नवाजा जा चुका है। इस बटालियन ने अपने कार्यकाल में 16 कमांडैंटों के समक्ष अभिनव, ऊर्जावान और गौरवशाली नेतृत्व के तहत बीएसएफ बैस्ट वेलफेयर ट्राफी 2018, वर्ष 2014 और 2018 के दौरान आईएफएससी के सेक्शन के मैच में दो बार स्वर्ण पदक जीते हैं।
------------

Follow Us On You Tube