उत्तर प्रदेश

शादी अनुदान योजना को लेकर डीएम ने की बैठक... आवेदन करने के लिए किया प्रेरित

उत्तर प्रदेश

अमेठी (रमेश त्रिपाठी) : जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में शादी अनुदान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग/पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग/अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पर पात्रतानुसार रू0 20000 का अनुदान प्रदान करने का प्राविधान है। 
उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने के 21 दिनों के अन्दर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र की हार्डकापी मय संलग्नकों सहित उपलब्ध कराना अनिवार्य है। 
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद स्तर पर सामान्य वर्ग के 100 जोड़ों हेतु रू0 20.00 लाख, अनुसूचित जाति के 200 जोड़ों हेतु रू0 40.00 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु रू0 43.00 लाख एवं अल्पसंख्यक वर्ग हेतु रू0 7.00 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि आवेदक निर्धारित समयान्तर्गत सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र की हार्डकापी मय संलग्नकों सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कि उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जा सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Follow Us On You Tube