उत्तर प्रदेश

सीडीओ ने खेल को बढ़ावा देने के लिए बैठक में दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश

अमेठी, (रमेश त्रिपाठी) : मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति में विभिन्न स्रोतों से संपर्क कर आय बढ़ाने, जिला स्तर की विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करके खेलकूद को बढ़ावा देने, खेल संस्कृति एवं स्वास्थ्य संवर्धन का समस्त वर्गों तथा महिलाओं, दिव्यांगजन इत्यादि में बढ़ावा देना, खेल संघों/संस्थाओं विभागों व युवा कल्याण, शिक्षा, समाज कल्याण, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, नगर विकास, उद्योग, सेना, रेलवे, सार्वजनिक उपक्रम, स्वयंसेवी संस्थाएं आदि के माध्यम से समन्वय रखते हुए खेलों का समग्र विकास, जनपद में खेल प्रतिभाओं का चिन्हीकारण एवं बहुमुखी क्षमता विकास करना जिससे वह चयनित खेल प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ठता प्राप्त कर सकें के संबंध में समिति द्वारा गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया ‌।
इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद (श्रम विभाग) द्वारा संचालित चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना जो कि जनपद में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के माध्यम से संचालित की जानी है के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इस संबंध में सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद द्वारा श्रमिकों के खिलाड़ी बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों तथा स्वयं श्रमिक के जिला/राज्य/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में चयन होने पर जिला स्तर हेतु रूपए 25000, राज्य स्तर हेतु रु 50,000, राष्ट्रीय स्तर हेतु रूपए 75000 तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर हेतु रुपए एक लाख  एक मुश्त एक बार आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है । 
योजना के अंतर्गत श्रमिकों के अधिक से अधिक बच्चों को प्रोत्साहित करने तथा अधिक से अधिक लाभ दिए जाने हेतु योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा मेहरा, जिला क्रीड़ा अधिकारी विमला देवी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Follow Us On You Tube