none

आधार कार्ड को जोड़े रसोई गैस खाते से , घरेलू रसोई गैस पर मिलेगी 300 रुपए की सब्सिडी, भोपाल से संपादित वैंकटेश शारदा एवं गणेश बैरागी की रपट, घरेलू रसोई गैस पर मिलेगी 300 रुपए की सब्सिडी, उपभोक्ताओं को सरकार की तरफ से नए साल का सबसे बड़ा तोहफा! खबर

none

आधार कार्ड को जोड़े   रसोई गैस खाते से ,  घरेलू रसोई गैस  पर मिलेगी 300 रुपए की सब्सिडी,

भोपाल से संपादित वैंकटेश शारदा एवं गणेश बैरागी की रपट,
घरेलू रसोई गैस पर मिलेगी 300 रुपए की सब्सिडी,  उपभोक्ताओं को सरकार की तरफ से नए साल का सबसे बड़ा तोहफा!
खबरों के अनुसार सरकार देने जा रही है घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को नए साल का सबसे बड़ा तोहफा सूत्रों के मुताबिक सरकार रसोई गैस पर 300 रुपए की गैस सब्सिडी देगी ! पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी के बाद सरकार गैस सब्सिडी बढ़ाने जा रही है। साल 2022 के शरुआती महीनो में से बढ़ी हुई सब्सिडी शुरू हो सकती है। अगर ऐसा हो जाता है तो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर सरकार 303 रुपए तक की छूट दे सकती है। ऐसे में घरेलू गैस का सिलेंडर 900 रुपए के भाव पर मिल रहा सिलेंडर 587 रुपए का मिलेगा। सब्सिडी का लाभ लेने के लिये सबसे पहले आपको अपना आधारकार्ड अपने रसोई गैस कनेक्शन से जुड़वाँ लेना होगा। उसके बाद ही आपको रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके एकाउंट में आएगी।

Follow Us On You Tube