उत्तर प्रदेश

पुलिस दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने खुद को मारी गोली... दर्ज थे 17 मुकदमे

उत्तर प्रदेश

कासगंज : खबर कासगंज जनपद की सोरों कोतवाली क्षेत्र से है जहाँ 17 मुकद्दमों मैं वांछित आरोपी एटा के रूद्रपुर गांव का रहने वाले आर्यन उर्फ सोनू यदुवंशी ने पुलिस से घिरता देख पहले पुलिस पार्टी पर फायर किये और बाद मैं अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिए जाने का समाचार उजागर हुआ है,
मृतक अपराधी के खिलाफ कासगंज, एटा में 17 अपराधिक मामले दर्ज रहे हैं,अपनी बुआ के गाँव बगिया नगला  पर रह रहे मृतक सोनू ने गांव मैं दहशत का माहौल बना दिया था ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र पर सोरों थाना पुलिस की टीम अपराधी को पकडने सोरों थाना क्षेत्र के बगिया नगला गांव गईं थी, मामले मे कासगंज के पुलिस कप्तान रोहन पी वोत्तरे ने बताया कि  आरोपी सोनू की गुंडागर्दी से परेशान होकर नगला बगिया से ग्रामीणों ने आकर उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा था, मामले की जांच को कोतवाली सोरों से एक पुलिस टीम ग्राम नगला बगिया भेजी गई जहां आरोपी सोनू द्वारा पहले पुलिस टीम पर फायर किया गया उसके बाद अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई, जॉच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, आरोपी के विरुद्ध पहले भी हिस्ट्रीशीटर सोनू  82 की कार्रवाई हुई थी, मौके पर एसपी, एएसपी सीओ सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है, आगे की कार्यवाही जारी है।

 

Follow Us On You Tube