none

केंद्र तथा राज्य सरकार के प्रयासों से ही संभव हो सका कोरोना पर नियंत्रण:उमेश रघुवंशी

none

केंद्र तथा राज्य सरकार के प्रयासों से ही संभव हो सका कोरोना पर नियंत्रण:उमेश रघुवंशी

अशोकनगर से दिनेश जैन की रपट ,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदेरी में हुआ ऑक्सीजन संयंत्र का शुभारंभ
 केंद्र तथा राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से ही देश में कोरोना पर नियंत्रण संभव हो सका। उक्त आशय के विचार भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदेरी में कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए लगाए गए ऑक्सीजन संयंत्र के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत ऐसा देश है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ और समन्वित प्रयासों से करीब 110 करोड़ लोगों को मुफ्त में टीकाकरण संभव हो सका आगे भी प्रयास जारी हैं और शत-प्रतिशत टीकाकरण की ओर हमारा देश और प्रदेश बढ़ रहा है उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकारों द्वारा बढ़ाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा रह गए लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज इस संयंत्र का केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में लोकार्पण हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह संयंत्र श्री तोमर के प्रयासों से जन सहयोग से लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र से चंदेरी की स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि जब महामारी के दौरान ऑक्सीजन की भारी किल्लत थी उस समय श्री तोमर द्वारा जन सहयोग से ग्वालियर चंबल संभाग के 19 स्थानों पर संयंत्र लगाने की स्वीकृति दी गई। जिससे लोगों को ऑक्सीजन की समस्या से निजात मिल सके। इस दौरान उन्होंने संयंत्र का बटन दबाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव वर्चुअल रूप से शामिल हुए एवं कार्यक्रम को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि उक्त संयंत्र से 200 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन होगा यह सीएसआर मद लगाया गया है। कार्यक्रम के दौरान चंदेरी मंडल अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ सहित अनेक नागरिक मौजूद थे।

Follow Us On You Tube