उत्तर प्रदेश

कारागार व होमगार्ड मंत्री ने किया जेल का निरीक्षण,  गॉर्ड ऑफ़ ऑनर लिया

उत्तर प्रदेश

कासगंज (अजय चौहान) : यूपी सरकार के कारागार व होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आज जिला जेल पहुंचकर वहाँ की व्यवस्था का सघन निरीक्षण किया, मंत्री के पहुंचने पर उन्हें गॉर्ड ऑफ़ ओनर दिया गया, निरीक्षण के बाद मंत्री विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सोरों जी पहुंचे जहां उन्होंने आदि भगवान वराह की पूजा अर्चना की, मंदिर के महंत ने उनका यथोचित सम्मान किया, दोंनो कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत मैं उन्होंने कई अहम मुद्दों पर जानकारी साझा की,
रफ्तार मीडिया के सवाल कि जेल में गायत्री मंत्र उच्चारण और सुंदर कांड के पाठ से क्या कैदियों की जीवनचर्या मैं कुछ बदलाव आए हैं इसपर मंत्री जी ने कहा कि हमने प्रदेश स्तर पर सभी जेल अधिकारियों व जैलरों की मीटिंग कर ये जानकारी मांगी कि इसतरह के आयोजन से कैदियों के व्यवहार मैं क्या अंतर आया है,
सभी का जवाब मिले , निष्कर्ष ये निकला कि जब से जेल मे गायत्री मंत्र उच्चारण हो रहा है कैदियों की दिनचर्या मैं अभूतपूर्व बदलाव आया है उनके आपसी झगड़े कम हो गए हैं और सज़ा उपरांत वाहर की जिंदगी मैं दोबारा अच्छे व्यवहार के साथ रहने को मानसिक रूप से तैयार हो रहे हैं अगर समाज मे व्यक्ति की नकारात्मक प्रवत्तियों पर रोक लगनी आरंभ हो जाये तो आपराधिक कार्यों मैं भी कमी आएगी, सभी कैदी विना किसी भेदभाव के रह रहे हैं मुस्लिम कैदियों के रोज़ो के चलते उनकी नमाज़ को हिन्दू कैदी खुद स्थान देते हैं और सुंदरकांड के पाठ के समय वो स्थान दे रहे हैं यूपी की जेल भाईचारे की मिसाल कायम कर रही है, हम सज़ा के साथ उनके जीवन मे सुधार करने की प्रक्रिया पर चल रहे हैं।
व्यक्ति के इस लौकिक दुनिया से पारलौकिक दुनिया मे जाने के बाद उसकी अस्थियों को यज्ञ के द्वारा जलप्रवाह करने की प्राचीन परंपरा मैं गया और सोरों जी दो ही स्थान का महत्व है, मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जब सोरों जी स्थिति आदि भगवान वराह के दर्शन किये तो मंदिर के महंत द्वारा उनका वैदिक मंत्रोच्चार से अभिनंदन किया गया, मंत्री द्वारा स्वयं ही आरती की गई और प्रदेश और देश के नागरिकों की भलाई के लिए मनोकामना और मन्नत भी मांगी।

Follow Us On You Tube