जबलपुर

जबलपुर में प्रकृति पर हुई अंतर्राष्ट्रीय संसद एवं किया बक्सवाहा जंगल का भ्रमण l

जबलपुर

*"जबलपुर में प्रकृति पर हुई अंतर्राष्ट्रीय संसद एवं किया बक्सबाहा जंगल का भृमण"*- 
 नर्मदा मिशन की नींव रखने वाले परम पूज्य संत श्री समर्थ सद्गुरु भैया जी सरकार ने दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्र गान के उपरान्त कहा कि यह यह विश्व की प्रथम प्रकृतिपर खुली जन संसद के त्रिदिवसीय संसद में जो   मंथन से अमृत निकलेगा उसे सरकार तक पहुंचाएंगे साथ ही उन्होंने नर्मदा एवं उसके सहायक नदियों को बचाने पर जोर दिया  कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रथम दिवस तीन सत्र आयोजित किए गए। प्रथम सत्र विधि सत्र के रूप में संपादित किया गया जिसमें सौरभ तिवारी,एड•प्रभात यादव एवं एडवोकेट ने उच्च न्यायालय में लगी याचिकाओ की जानकारी दी 
द्वितीय सत्र वन -जंगल (बक्सबाहा ) पर केंद्रीत था इसमे , जिसमें डॉ राम शंकर ,डुमना बचाओ आंदोलन के प्रमुख ने डुमना जंगल की दयनीय स्थिति पर प्रकाश डाला। पबक्सबाहा जंगल बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजकश्री कमलेश सिंह (झारखंड) ने स्वागत भाषण में सभी प्रदेशों से आए अतिथियों से निवेदन किया कि हमको अब प्रकृति के लिए आगे आना होगा ,श्री गोविंद राय (सागर),ने विचार व्यक्त किए और विकास की दौड़ में हम बहुत कुछ खोते जा रहे प्राकृतिक वातावरण में उम्र बढ़ती है ।
वन एवं  प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण पर जोर देते हुए  बक्सबाहा जंगल बचाओ अभियान के संयोजक  चौधरी भूपेंद्र सिंह बरेली ने ऊर्जावान उद्धबोधन में  कहा कि बक्सबाहा के जंगल कटा तो 400 वर्गीकिलोमीर में जलवायु प्रभावित होगी हर घण्टे जंगल सुकड़ रहे हैं विकास विनास और विन्यास जो हमारे अन्तः करण में है आप किसे चुनेगे जबलपुर का डुमना और भोपाल के कालिया सोत में जंगल से निकल कर टाईगर शहर में आ रहे हैं सरकार टाइगर प्रोजेक्ट पर 200 करोड़ खर्च करती है ।श्री मति राखी परमार ने कहा कि सरकार हीरो के लिए हवा को नष्ट कर रही है जिसमे इतने जानवर है यह जंगल पन्ना टाइगर से भी जुड़ा ही 8000 आदिवासी यो के जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा  वेंकटरमन रेड्डी (कर्नाटक)  श्री संजय कुमार बबलू (बिहार)ने कहा कि बक्सबाहा के जंगल मे हम बाटर टैंक और हवा दोनों को खो देंगे । श्री मलय त्रिपाठी (पुरी ) ने अपने  श्री भारत सिंह यादव , नर्मदा मिशन संरक्षक ने प्रक्रति के संरक्षण का संकल्प दिलाया
श्री निलेश रावल ( अध्यक्ष, नर्मदा मिशन) द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया इसमव यू के एवं कनाडा से भी प्रतिनिधि आए थे  कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री राहुल  पाठक एवं सुश्री अपूर्वा पटेरिया के द्वारा किया गया । 

कल सायं 4:00 बजे से द्वितीय दिवस के सत्र का आयोजन है। इससे पूर्व प्रातः 8 बजे सभी राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा मां नर्मदा का पूजन ग्वारी घाट तीर्थ क्षेत्र में एवं कैलासधाम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया 

टीम बरेली ग्रीन बरेली के सदस्यों द्वारा प्रकृति संसद जबलपुर में चन्दन माल्यागिरि का पौधा भेंट किया ।।

Follow Us On You Tube