none

युवा विधायक के रुप में है अदिति सिंह की पहचान वसपा विधायक वंदना सिंह भाजपा में शामिल

none

युवा विधायक के रुप में है अदिति सिंह  की पहचान
वसपा विधायक वंदना सिंह भाजपा में शामिल 

 भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं उत्तर प्रदेश से प्रेमशंकर अवस्थी की रपट,
रायबरेली सदर सीट  से  कांग्रेस से विधायक चुनी गईं अदिति सिंह बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वह पिछले काफी समय से बीजेपी के करीब रही हैं. आज वह औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्य बन गईं. अदिति सिंह के अलावा आजमगढ़ के सगडी से वसपा विधायक वंदना सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गईं. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. 
अदिति सिंह रायबरेली सदर से कांग्रेस की सीट पर 2017 में पहली बार विधायक बनी थी. लेकिन आदिति सिंह की सबसे बड़ी पहचान है कि वह बाहुबली अखिलेश सिंह की बेटी हैं अखिलेश सिंह पांच बार के विधायक रहे कुछ वक्त पहले उनका निधन हुआ है और निधन के बाद से ही बीजेपी के ज्यादा करीब रही हैं. 
पिछले कुछ समय में सदन में जब-जब वोटिंग के मौके आए अदिति सिंह ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाला है, कांग्रेस पार्टी उनकी सदस्यता खत्म करने को लेकर पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को लिख चुकी थी. 
रायबरेली बीजेपी के लिए सबसे कमजोर इलाकों में एक रहा है और रायबरेली की सदर सीट बीजेपी कभी जीत नहीं पाई. अदिति सिंह के तौर पर बीजेपी को एक बड़ा चेहरा जरूर हाथ लगा है. यूपी चुनाव से पहले ये बीजेपी के लिए अहम फैसला हो सकता है. 
हाल में अदिति सिंह ने कृषि कानूनों पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा था. तब उन्‍होंने कहा था कि प्रियंका गांधी के पास मुद्दे नहीं हैं.

Follow Us On You Tube