भोपाल

सहकारी समिति प्रबंधक के पास मिली अवैध सम्पत्ति

भोपाल

सहकारी समिति प्रबंधक के पास मिली अवैध सम्पत्ति

  *भोपाल से संपादित लवली खनूजा एवं वैंकटेश शारदा की रपट*
शिवपुरी। सहकारी समिति पचावली के प्रबंधक माधुरी शरण के कृष्णपुरम में स्थित निवास पर ईओडब्ल्यू ने गुरूवार प्रातः 5 बजे छापामार कार्रवाई की है। अचानक हुई इस कार्रवाई से समूचे परिवारजनों में जहां दहशत फैल गई। वहीं इलाके में भी सनसनी का माहौल व्याप्त है। 
छापे की कार्रवाई में प्रारंभ में ईओडब्ल्यू को प्रबंधक माधुरीशरण के पास में बेहिसाब संपत्ति मिली है। यह देख छापामार टीम की भी आंखें फटी रह गई। अब तक ईओडब्ल्यू टीम को बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण, बैंक अकाउंट, प्रोपर्टी और गाड़ियों को पता लगा है। यह कार्रवाई ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह के निर्देशन में डीएसपी चतुर्वेदी, टीआई यशवंत गोयल, भीष्म तिवारी, योगेन्द्र दुबे ने की है। एसपी अमित सिंह ने बताया कि अभी सर्चिंग की कार्रवाई जारी है। सर्चिंग में निम्न दस्तावेज मिले हैं:-
1- इंद्र पुरम में दो मंज़िला मकान पत्नी रजनी के नाम 
2- इसी मकान के सामने एक  दो मंज़िला मकान गिर्राज के नाम 
3- दो मंज़िला मकान पचावली में जिसमें स्वीट शॉप भी है 
4-शिवपुरी में ही 2 मंज़िल मकान 
5-पत्नी रजनी के नाम 1525 वर्ग फूट का प्लॉट मनियर शिवपुरी 
6-पत्नी रजनी के नाम प्लॉट 3000 वर्ग फूट जगनपुरा शिवपुरी 
7-पत्नी रजनी के नाम क्रषि भूमि ०.३७ hec पचावली शिवपुरी 
8-बेटा गिर्राज  के नाम कृषि भूमि पचावली ०.२ hec
9-गिर्राज  के नाम क़्रषि भूमि २.८६ hec 
10-आरोपी  के नाम कृषि भूमि पचावली १.०९ hec 
11- artiga car bullet splendid m/cycle Activa
12- लगभग 50,000 कैश 
13 - jweelary 
14- 3 बैंक अकाउंट 
इस प्रकार कुल 4 मकान , 2 दुकान , 2 प्लॉट , 24 बीघा कृषि भूमि आदि मिले हैं.  इसके अलावा मेन रोड शिवपुरी में एक भव्य मकान बन रहा है मुख्य कॉलोनी गणेश कॉलोनी में भी 2 प्लॉट की सूचना मिली है.

Follow Us On You Tube