none

सीमा सुरक्षा बल ने मनाया संविधान दिवस

none

सीमा सुरक्षा बल ने मनाया संविधान दिवस
फाजिल्का: भारतीय संविधान दिवस पर बीएसएफ की 66वीं बटालियन द्वारा फाजिल्का के रामपुरा मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने राष्ट्रीय एकता और आखंडता को सुनिश्चित करने वाले बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया। जवानों को संबोधित करते बीएसएफ के उप कमांडेंट सुरिंद्र कुमार भोटा ने कहा कि वर्ष 2015 में डा. भीम राव आंबेदकर के 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में पहली बार देश में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाना प्रारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। इन्हें अन्य देशों ने भी अपनाया। इस मौके शपथ ली गई कि हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए व उसके समूह नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा व अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए व उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित व आत्मार्पित करते हैं। इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट सन्नी आलोक तिगा, द्वितीय कमान अधिकारी मनमोहन सिंह रंधावा, उप कमांडेंट पवन कुमार, उप कामंडेंट सुरिंद्र कुमार भोटा, सहायक कमांडेंट दीप नारायण शुक्ला, सहायक कमांडेंट अमर कुमार पांडे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 
----------------

Follow Us On You Tube