उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर : गंगा में स्नान करते समय 4 लोग डूबे.... 3 की मौत, 1 लापता

उत्तर प्रदेश

कासगंज (अजय चौहान) : आज गंगा दशहरा पर्व को लेकर विभिन्न गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने को हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, श्रद्धालुओं के आवागमन मैं या अन्य कोई समस्या के निदान को लेकर अलीगढ़ परिक्षेत्र के डी आई जी दीपक कुमार ने कोतवाली सोरों मैं पर्व से पहले अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किये गए थे, पर हर बार की तरह इस बार भी जनपद में गंगा हादसा टाल न सके और तीन किशोर व एक बच्चा गहरे जल में डूब गए, जिनमें तीन किशोर कोतवाली सहावर क्षेत्र के ग्राम मंगदपुर से है जो सहबाजपुर घाट पर डूबे वहीं कादरगंज घाट पर सिकन्दर पुर थाना क्षेत्र के ग्राम तरसी का एक 9 वर्षीय बालक डूब गया, अबतक सहबाजपुर घाट से गोताखोरों ने पुलिस की निगरानी मैं दो किशोरों के शव वरामद कर लिए है तीसरे की तलाश अभी जारी है, वही कादरगंज घाट पर भी बच्चे का शव मिल गया है। आज सहावर तहसील क्षेत्र के सहवाजपुर गंगा घाट पर तीन किशोर श्रद्धालु गंगा में डूब गए। जिनमें से दो के शव बरामद हो गए, तीसरा श्रद्धालु अभी भी लापता है। गंगा स्नान को पहुंचे सौरभ उम्र 18 वर्ष पुत्र विनोद कुमार, निखिल उम्र 16 वर्ष पुत्र कमलेश निवासी ग्राम मंगदपुर के शव बरामद कर लिए है, ममतेश उम्र15 वर्ष पुत्र देवेंद्र अभी लापता है । प्रशासनिक और पुलिस टीम मौके पर मौजूद हैं। मृतकों के परिवार में करुण क्रंदन मचा हुआ है। दूसरी घटना कादरगंज गंगा घाट की है जहाँ जनक उम्र करीब 9 वर्ष पुत्र भुल्ली निवासी तरसी थाना सिकंदरपुर वैश्य जनपद कासगंज की गंगा में डूब कर मृत्यु हो गई है। आखिर क्यों होते हैं हर बार ये हादसे, कौन है इसका जिम्मेदार। अहम सवाल ये उठता है कि हर बार हर पर्व पर किसी न किसी के परिवार की खुशियां मातम मैं क्यों बदल जाती है ,स्नान के दौरान ऐसा क्या हो जाता है जो लोग डूबकर अपनी जान खो देते हैं?? इसका जबाब है रेत के खनन माफिया उनके बुलडोजर और पोर्टलैंड मसीन, जिनसे हर समय वैध और अवैध दोनों तरीकों से गंगा मैया के किनारों से लेकर बीच धार तक रेत का खनन होते रहता है , इस खनन मैं खाकी और खादी का वेजोड मेल रहता है जिससे इन्हें खुली छूट रहती है, जब भी कोई पर्व पडता है ,अन्यंत्र जनपदों से आने वाले श्रद्धालु तो किनारे पर ही स्नान कर लेते हैं परन्तु स्थानीय बच्चे और जवान अपनी तैराकी के जोश मैं जल मैं आगे बढ़ जाते है और इन मसीनों के द्वारा किये गए गड्डों मैं फसकर अपनी जान दे देते हैं, समय रहते अगर इस और भी प्रशासन के आला अधिकारी ध्यान दें, तो शायद किसी के घर के नौनिहाल अकाल मृत्यु से बच सकते हैं।

Follow Us On You Tube