लखनऊ

अंबेडकरवादी चुनौतियों में से भी अवसर निकालना सीख गए है : लक्ष्य

लखनऊ

लखनऊ–मलिहाबाद : भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की लखनऊ टीम ने अपना दूसरा "संपर्क कार्यालय" का उद्घाटन रामनगर कस्बा ब्लाक माल, तहसील मलिहाबाद जनपद लखनऊ स्थित लक्ष्य कमांडर राहुल राव जी के आवास पर किया। जिसमें लक्ष्य की महिला कमांडर्स ने नीला रिबन काटकर बहुजन महापुरुषों की जय जयकार की और लक्ष्य टीम ने लड्डू भी बांटे, लक्ष्य कमांडरों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रहे थी और उनका जोश भविष्य की मजबूती की ओर इशारा कर रहा था।

इस अवसर पर एक भीम चर्चा का आयोजन भी किया गया जिसमें लक्ष्य कमांडरों ने अपने महापुरुषों के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि महापुरुषों का जो आंदोलन मान्यवर कांशीराम साहब ने बहुजन समाज के एक एक व्यक्ति को जोड़कर बनाया था, वह मिट नही सकता है। उसकी जड़े बहुत गहराई तक वे ले गए थे यह बात लक्ष्य कमांडरों ने भीम चर्चा के दौरान कही l

उन्होंने दूषित मानसिकता के लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बहुत ज्यादा खुशी मनाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हार जीत राजनीति में होती है, सामाजिक आंदोलन में नही l हम लोग अंबेडकरवादी है और आंबेडकरवादी चुनौतियों में से भी अवसर निकालना सीख गए है l

लक्ष्य कमांडरों ने बताया कि जल्द ही 100 और उसके बाद 500 लक्ष्य कार्यालय अभियान चलाया जा रहा है  उसी कड़ी में इस गांव में यह कार्यालय खोला गया है इससे बहुजन समाज के लोगों के साथ नजदीकी संवाद स्थापित किया जा सकता है और जहां जहां लक्ष्य के कार्यालय खुलेंगे, वहां शोषण पर तुरन्त लगाम लगेगी l

कार्यक्रम के बाद लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगों के  साथ मिलकर गांव में जागरूकता रैली  भी निकाली और महापुरुषों के सम्मान में जोशीले नारे लगाकर अपनी उपस्थित दर्ज कराई l

इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या,रश्मि गौतम, बबिता सेन,मीना सुमन, श्रीराम रावत , रजनी राव, गीता, सीमा व करिश्मा सहित लक्ष्य यूथ कमांडर अखिलेश गौतम, अजय बौद्ध, समीर, राहुल राव, सचिन वर्मा, शैलेन्द्र राज, ए के आनन्द ने अपनी अपनी बात रखी।

आयोजक बलवंत प्रसाद ने  सभी कमांडरों का आभार व्यक्त किया और लक्ष्य संगठन को मलिहाबाद क्षेत्र में संगठन की मजबूती का अश्वासन दिया l

Follow Us On You Tube