none

महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप :  अनामिका ने इस्तांबुल में जीत दर्ज करके गाड़े झंडे

none

नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज अनामिका (50 किग्रा) ने तुर्की के शहर इस्तांबुल में जारी आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 12वें संस्करण में गुरुवार को जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अनामिका ने अपने कौशल और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन करते हुए रोमानिया की यूजेनिया एंजेल को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया।
बाउट की शुरुआत काफी आक्रामक हुई। दोनों मुक्केबाजों ने मुकाबला शुरू होने के साथ ही एक दूसरे पर लगातार हमला किया लेकिन अनामिका ने अपने तेज फुटवर्क और मूवमेंट को सटीक बनाए रखते हुए प्रभावशाली तरीके से स्पष्ट पंच लगाए औऱ साथ ही साथ प्रतिद्वंद्वी के घूंसों से बचती भी रहीं।
रोहतक की मुक्केबाज ने दूसरे दौर में अपना अथक आक्रमण जारी रखा और अपने प्रतिद्वंद्वी को शांत नहीं होने दिया। उसने पूरे बाउट के दौरान शर्तों को निर्धारित किया और आराम से 5-0 से जीतकर अगले दौर में पहुंच गई।
अनामिका का अगला मुकाबला विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टी ली हैरिस से रविवार को राउंड ऑफ-16 में होगा।

Follow Us On You Tube