उत्तर प्रदेश

टीबी रोग की लाखों रूपये की दवा अधिकारियों ने की आग के हवाले, 

उत्तर प्रदेश

कासगंज : सरकार गरीबों के लिए मुक्त ईलाज कराने के लिए दिन रात एक कर रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग गरीबों को फ्री मैं वितरण किऐ जाने वाली लाखों रुपये की टीवी रोग से सम्बंधित कैपसूल मल्टी विटामिन गोलियां व इन्जेक्शन को विभाग मैं बैठे अधिकारी परिसर के अन्दर कूडे के ढेर मैं फैककर कर्मचारियों के द्वारा आग के हवाले कर देते हैं। वहीं गरीब जनता सरकार को कोसती नजर आ रही है।
कासगंज जिला अस्पताल में बने टीबी अस्पताल के पीछे हजारों रुपए के दवाओं  में आग लगाने का मामला सामने आया है। टीबी अस्पताल के पीछे दवाओं का ढेर लगा कर उसमें आग लगा दी गई है  कासगंज के टीबी अस्पताल के पीछे झाड़ियों मैं स्वीपर ने टेबलेट, इंजेक्शन, मल्टीविटामिन कैप्सूल समेत तमाम कीमती दवाओं में आग लगाकर उन्हें राख कर दिया गया। यह दवाएं टीबी अस्पताल से लाई गई थी टीवी अस्पताल के सफाई कर्मी और चौकीदार के मुताबिक उन्हें यह दवाएं डिस्ट्रिक्ट ट्रीटमेंट सुपरवाइजर सौरभ ने आग लगाने के लिए दी हैं  अस्पताल के पीछे झाड़ियों में इन दवाओं का ढेर लगा कर आग लगा दी गई वही इस ढेर में कई अभिलेख भी हैं जो जला दिए गए हैं इस मामले में टीबी अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट ट्रीटमेंट सुपरवाइजर सौरव का कहना है, कि उन्होंने दवाओं के खाली पत्तों में आग लगाई है जबकि तस्वीरें जो हम आपको दिखा रहे हैं स्पष्ट कह रही हैं कि यह हजारों रुपए की दवा है जो किस कदर आग के हवाले कर दी गई हैं। इस मामले में जिला कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र ने भी मौके पर जाकर जांच की उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में अभी मामला आया है और वह यहां पहुंचकर इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं उन्होंने मौके पर जो दवाएं देखी हैं जिन को जलाया गया है इसकी जानकारी अब वह उच्चाधिकारियों को देंगे जबकि इस मामले में वहां मौजूद मरीजों का कहना है कि दवाओं में आग लगाने के लिए सौरव और एक स्वीपर गए थे जब इन दवाओं में आग लगाने को लेकर कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता मांथुर से बात की गई तो उन्होंने टीबी अस्पताल के अधीक्षक सी एल यादव से बात कर जानकारी हासिल की और उन्हें मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश  करने के निर्देश दिए हैं।

Follow Us On You Tube