none

काली कमाई पर आयकर विभाग की नजर, पोंटी चड्ढा से संबंधित कारोबारी पर छापा ,

none

काली कमाई पर आयकर विभाग की नजर, पोंटी चड्ढा से संबंधित कारोबारी पर छापा ,

भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं जयपुर से रामदयाल मीणा की रपट ,
   
 जयपुर  - श्रीगंगानगर नगर परिषद सभापति करुणा चांडक और व्यवसायी अशोक चांडक के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है. रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े कारोबारी भी आयकर छापे के दायरे 

 राजस्थान आयकर अन्वेषण शाखा  की सुस्ती भी आज टूटी है. आयकर विभाग (I ने श्रीगंगानगर  के कारोबारी समूहों पर छापे मारे हैं. 

आयकर विभाग ने 33 ठिकानों पर सुबह 6 बजे दबिश दी. आयकर छापे में बड़ी संख्या में काली कमाई उजागर होने की संभावना है. श्रीगंगानगर नगर परिषद सभापति करुणा चांडक और व्यवसायी अशोक चांडक के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है. रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े कारोबारी भी आयकर छापे के दायरे में है. 
काले धन के कुबेरों पर आईटी  की रेड
प्रदेश के कारोबारी और राजनीति से जुड़े 2 समूहों पर मारे छापे
श्रीगंगानगर नगर परिषद सभापति करुणा चांडक के ठिकानों पर छापा
व्यवसायी अशोक चांडक के ठिकानों पर दी गई है दबिश
रिद्धी-सिद्धी ग्रुप के मुकेश शाह के ठिकानों पर भी छापेमारी
जयपुर में भी आयकर विभाग ने मारा है कुछ ठिकानों पर छापा
33 ठिकानों पर ढाई सौ से अधिक आयकर कर्मी और पुलिसकर्मियों का छापा
शराब कारोबार से भी जुड़ा हुआ है राजनीतिक पृष्ठभूमि का परिवार
विभिन्न क्षेत्रों में कमाई के बावजूद नहीं जमा किया जा रहा था टैक्स
बड़ी संख्या में नकदी और ज्वैलरी बरामद होने की है सम्भावना
जमीन में निवेश के दस्तावेजों से हो सकते है अहम खुलासे
बड़ी संख्या में काली कमाई उजागर हो सकती 
राजस्थान की इनकम टैक्स इंटेलीजेंस विंग ने आज प्रदेश के बड़े कारोबारी समूह पर छापा मारा. श्रीगंगानगर के व्यवसायियों के ठिकानों पर हुई दबिश में बड़ी संख्या में काली कमाई उजागर हो सकती है. आयकर विभाग को प्रारंभिक सूचना और टैक्स विवरणिका के आधार पर जानकारी मिली की कारोबारी समूह बड़ी संख्या में धनराशि का लेनदेन कर रहे है, लेकिन इस अनुपात में टैक्स जमा नहीं करवाया जा रहा है. 
रिद्धी-सिद्धी ग्रुप के मुकेश शाह के ठिकानों पर भी छापेमारी
दस्तावेजों के सत्यापन के बाद जयपुर आयकर अन्वेषण की शाखा ने राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े परिवार श्रीगंगानगर नगर परिषद सभापति करुणा चांडक और व्यवसायी अशोक चांडक  सहित रिद्धी-सिद्धी ग्रुप के मुकेश शाह के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. शराब, रियल एस्टेट सहित विभिन्न सेक्टर में यह कारोबारी समूह सक्रिय है. विभिन्न क्षेत्रों में कमाई के बावजूद कारोबारियों ने टैक्स जमा नहीं करवा रहे थे. इस छापेमारी में बड़ी संख्या में नकदी और ज्वैलरी बरामद होने की सम्भावना है. शुरूआती जांच में बड़ी संख्या में जमीन में निवेश के दस्तावेजों मिले है. इसके अलावा कई लोगों से नकदी में लेनदेन की बात भी आयकर छापे में सामने आ रही है.

Follow Us On You Tube