उत्तर प्रदेश

छात्रों के लिए जरुरी खबर.. अब नए पैटर्न से होंगी यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश

लखनऊ : यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है। अब 10वीं की परीक्षायें नये पैटर्न के आधार पर अगले सत्र से होगी, वहीं 12वीं की परीक्षाओं में नया पैटर्न 2025 से लागू किया जाएगा। 
शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएशन में ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने की जानकारी दी। जिसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जो नए पैटर्न की कार्ययोजना बनाई गई है, उसके अनुसार 10वीं, 12वीं का एक पेपर ओएमआर शीट आधारित बहुविकल्पीय प्रकार का होगा।

साथ ही नए पैटर्न के तहत 9वीं व 11वीं कक्षा में इंटर्नशिप प्रोग्राम लागू किए जाएंगे। जिससे छात्र रोजगार से जुड़ सकें। इसके लिए उन्हें कौशल विकास का ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इसके अलावा प्रमुख बदलावों में सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, स्टूडेंट ट्रैकिंग सिस्टम, डाटा मैनेजमेंट एवं रियल टाइम मॉनिटरिंग शामिल है।

Follow Us On You Tube