राजनीति

ईवीएम चोरी मामले में वाराणसी एडीएम एनके सिंह सस्पेंड

राजनीति

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सातों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। अब 10 मार्च यानी गुरुवार को वोटों की गिनती की जाएगी। इससे दो दिन पहले 8 मार्च को वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों पर ईवीएम चोरी का भी आरोप लगाया था। इसका एक वीडियो जारी करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रशासन पर चुनाव में हेरफेर के आरोप लगाए। जिस पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए वाराणसी के एडीएम एनके सिंह को निलंबित कर दिया है।
दरअसल सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के काउंटिंग सेंटर से ईवीएम मशीनों को ले जाते हुए पकड़ा था। इसके बाद वहां पर जमकर हंगामा हुआ। साथ ही कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। बाद में प्रशासनिक अधिकारी मीडिया के सामने आए और इस मामले में उन्होंने सफाई दी। साथ ही दावा किया कि इन ईवीएम को ट्रेनिंग के लिए ले जाया जा रहा था। बाद में वाराणसी के कमिश्नर ने भी गलती स्वीकार की और कहा कि ईवीएम की आवाजाही के प्रोटोकॉल में चूक हुई थी। उन सारी ईवीएम को ट्रेनिंग के लिए ले जाया जा रहा था।
 

Follow Us On You Tube