उत्तर प्रदेश

8 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कमिश्नर गौरव दयाल, डीएम, जिला जज सहित लोगों ने किया योगाभ्यास

उत्तर प्रदेश

एटा (अजय चौहान) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एटा जनपद में जूनून के साथ मनाया गया,  ऋग्वेद में पहली बार इस अवधि का उल्लेख किया है। महर्षि पतंजलि को योग का प्रणेता माना जाता है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वर्ष 2015 में पहली बार मनाया गया था। माना जाता है कि भारतीय पौराणिक युग से योग की जड़े जुडी हुई हैं। भगवान शिव थे जिन्होंने इस कला को जन्म दिया। योग एक कला है जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ता है और हमें मजबूत और शांतिपूर्ण बनाता है। योग आवश्यक है क्योंकि यह हमें फिट रखता है, तनाव को कम करने में मदद करता है और समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखता है और एक स्वस्थ मन ही अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करने में सहायता कर सकता है।

देखें वीडियो : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों में किया योगाभ्यास

एटा जनपद मैं योग दिवस के अवसर पर मुख्यालय  स्थिति गोविंद वल्लभ पंत स्टेडियम मैं सैकड़ों नारी शक्ति व पुरुषों के साथ  जिला जज,जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह के साथ योग की अष्टांगिक कलाओं के साथ योग क्रियाओं को कमिश्नर अलीगढ़ मंडल गौरव दयाल के नेतृत्व में किया गया। योग दिवस पर डी एम अंकित अग्रवाल, सीडीओ, सहित सभी अधिकारियों ने योग किया।

Follow Us On You Tube