none

कैप्टन अमरिंदर की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम का ISI से लिंक? चन्नी सरकार कराएगी जांच

none

कैप्टन अमरिंदर की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम का ISI से लिंक? चन्नी सरकार कराएगी जांच
*भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं पंजाब से लीलाधर शर्मा की रपट **
नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना चीफ जनरल बाजवा का करीबी बताने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को अब चन्नी सरकार इसी मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार अमरिंदर की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम की आईएसआई से लिंक की जांच करेगी। अरूसा पाकिस्तान की डिफेंस जर्नलिस्ट हैं। 
मंत्री ने अरूसा आलम और आईएसआई के बीच लिंक को लेकर कहा कि उनकी सरकार इसकी जांच कराएगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कैप्टन ने अरूसा आलम के आईएसआई से लिंक को लेकर कहा, ''कैप्टन ने यह मुद्दा उठाया और फिर पंजाब में बीएसएफ को तैनात कर दिया गया। हम डीजीपी को इस मामले की जांच करने को कहेंगे।'' उन्होंने आगे कहा, ''अब वह (कैप्टन) कह रहे हैं कि आईएसआई से खतरा है। इसलिए हम महिला की आईएसआई से कनेक्शन की जांच करेंगे।'' 


पंजाब से और
 कैप्टन अमरिंदर के दोस्त के ISI से रिश्ते, पंजाब डिप्टी CM सुखजिंदर सिंह का आरोप
 
 कांग्रेस और सिद्धू पर बिफरे अमरिंदर, कहा- धर्मनिरपेक्षता के बारे में बातें करना बंद करो
चन्नी सरकार ने अमरिंदर पर ऐसे समय में सवाल खड़े किए हैं, जब पूर्व सीएम लगातार पंजाब की सुरक्षा का मुद्दा उठा रहे हैं और उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। अमरिंदर ने कहा है कि सिद्धू की पाकिस्तान और आईएसआई के साथ नजदीकी है। कैप्टन ने पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोवाल से भी मुलाकात की थी। 

खुद को कांग्रेस में अपमानित बताकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। कैप्टन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से गठबंधन की बात भी कही है। हालांकि, उन्होंने इसके लिए किसानों के मुद्दे के समाधान की शर्त रखी है।  

कौन है अरूसा आलम?
गुजरे जमाने के पाकिस्तानी नेता अकलीम अख्तर की बेटी अकलीम अख्तर पत्रकार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरिंदर सिंह की 2004 में अरूसा आलम से उस समय मुलाकात हुई थी जब कैप्टन पाकिस्तान गए थे। यह पहली बार नहीं है जब अरूसा का नाम पाकिस्तान की राजनीति में घसीटा गया है। वास्तव में इस साल अगस्त में सिद्धू के तत्कालीन सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने अमरिंदर और अरूसा की तस्वीर साझा करके सवाल खड़े किए थे। माली ने लिखा था, ''मैं सोचता था कि यह आपका पर्सनल मुद्दा है, लेकिन आपने नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार को कांग्रेस की राजनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ दिया। मैं इसे पोस्ट करने के लिए मजबूर हूं।

Follow Us On You Tube