none

GST परिषद की 47वीं बैठक श्रीनगर में 28 जून से.... हो सकते हैं ये अहम फैसले

none

नई दिल्ली : बढ़ती महंगाई के बीच माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की दो दिवसीय 47 वीं बैठक 28 जून से श्रीनगर में होगी।
वित्त मंत्रालय ने आज एक ट्विट के जरिये यह जानकारी दी।
जीएसटी परिषद की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब पूरी दुनिया महंगाई से परेशान है और भारत पर भी इसका असर दिख रहा है। देश में महंगाई तेजी से बढ़ी है और अब लोग उम्मीद कर रहे हैं जीएसटी परिषद आवश्यक वस्तुओं पर दरों को तर्कसंगत बनाकर राहत पहुंचाने में मदद कर सकती है।
देश में जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है। और सिर्फ इसके लिए दो ही दरों की वकालत की जा रही है। अभी चार दरें हैं और कुछ वस्तुओं पर अधिभार भी लगाये जा रहे हैं। (वार्ता)

Follow Us On You Tube